Jul 22, 2023

​PAK की सीमा हैदर का है फिल्मी कनेक्शन! इस लत पर होता था झगड़ा

अभिषेक गुप्ता

सीमा हैदर अपने हिंदू आशिक के चक्कर में पाकिस्तान से भारत आई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

भले ही वह पाकिस्तानी मूल की हो, पर उसने इंडियन चोला ओढ़ लिया है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सिंदूर लगाने और साड़ी पहनने के साथ वह अब यहां पूजा भी करने लगी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

अच्छी-खासी अंग्रेजी बोल लेने वाली हैदर का खास फिल्मी कनेक्शन भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, उसे बॉलीवुड और हिंदी फिल्मों के बहुत सारे गीत गाने आते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही नहीं, सिंध प्रांत के गांव में आसपास के लोग उसे सिमरन नाम से बुलाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिल्म डीडीएलजे में काजोल ने जो पात्र निभाया था उसका नाम सिमरन ही था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सिमरन को बीड़ी पीने की भी लत थी, जिससे प्रेमी सचिन भी परेशान रहता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह है कि वह उसे मना करता था और कई दफा दोनों में लड़ाई हो जाती थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक और प्रेम दीवानी...Seema Haider के बाद गोरी मेम को भी लगा इश्क का रोग

ऐसी और स्टोरीज देखें