Oct 11, 2023
हमारी धरती यानी पृथ्वी का निर्माण कई तत्वों से मिलकर हुआ।
Credit: unsplash
पृथ्वी की ऊपरी परत जिस पर हम रहते हैं उसे भू पर्पटी (Crust) कहते हैं।
Credit: unsplash
भू पर्पटी (Crust) धरती के अंदर की तरह 34 किलोमीटर का क्षेत्र है।
Credit: unsplash
पृथ्वी की भू पर्पटी (Crust) की संरचना कई सामग्री से हुआ, जिसमें 8 प्रमुख है।
Credit: unsplash
धरती के ऊपर हिस्से के निर्माण में सबसे अधिक ऑक्सीजन है यह 46.60% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में दूसरे स्थान वाले तत्व सिलिकन है यह 27.72% है।
Credit: unsplash
तीसरे स्थान पर एल्युमिनियम है, इसका योगदान 8.13% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में चौथे स्थान पर लोहा है। इसका योगदान 5% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में पांचवें स्थान पर कैल्शियम है, इसका योगदान 3.63% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में छठे स्थान पर सोडियम है, इसका योगदान 2.83% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में सातवें स्थान पर पोटैशियम है, इसका योगदान 2.59% है।
Credit: unsplash
धरती के निर्माण में आठवें स्थान पर मैग्नेशियम है, इसका योगदान 2.09% है।
Credit: unsplash
इसके अलावा धरती की ऊपरी परत के निर्माण में टाइटेनियम, हाईड्रोजन, फासस्फोरस, मैगनीज, सल्फर, कार्बन, निकेल और अन्य प्रदार्थ का योगदान है।
Credit: unsplash
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स