दुनिया का एकमात्र शख्स जिसने की कैलाश पर्वत पर चढ़ाई

Amit Mandal

Jul 13, 2023

हिंदुओं की आस्था का प्रतीक

कैलाश पर्वत भारत में तो नहीं है, लेकिन करोड़ों भारतीयों की आस्‍था का प्रतीक है। 6,656 मीटर की ऊंचाई वाले कैलाश पर्वत को लोगों ने बस दूर से ही देखा है।

Credit: Wikipedia-Social-Media

इस हिंदू राजा ने बसाई दिल्ली

भगवान शिव का घर

हिंदू धार्मिक मान्‍यताओं के मुताबिक कैलाश पर्वत, भगवान शिव का घर है।

Credit: Wikipedia-Social-Media

माउंट एवरेस्ट से 2000 किलोमीटर कम ऊंचा

माउंट एवरेस्‍ट से इसकी ऊंचाई 2000 किलोमीटर कम है। मगर आधुनिक दौर में अभी तक कोई भी इस पर चढ़ाई नही कर सका है।

Credit: Wikipedia-Social-Media

Weather LIVE Updates

रहस्यमयी पर्वत

इस वजह से लोग इसे रहस्‍यमयी पर्वत भी करार देते हैं।

Credit: Wikipedia-Social-Media

एक शख्स ने की थी चढ़ाई

हालांकि पुरानी कहानियों में जिक्र आता है कि एक शख्स ने इस पर कामयाबी चढ़ाई की थी।

Credit: Wikipedia-Social-Media

बौद्ध भिक्षु मिलारेपा ने की चढ़ाई

कहते हैं कि 11वीं सदी में एक बौद्ध भिक्षु योगी मिलारेपा ने अभी तक माउंट कैलाश पर चढ़ाई की थी।

Credit: Wikipedia-Social-Media

लौट आए थे जिंदा

वह इस पवित्र और रहस्यमयी पर्वत पर जाकर जिंदा वापस लौटने वाले दुनिया के पहले इंसान थे।

Credit: Wikipedia-Social-Media

पौराणिक कहानियों में जिक्र

इसका जिक्र पौराणिक कहानियों में भी मिलता है।

Credit: Wikipedia-Social-Media

चढ़ाई पर रोक

अभी कैलाश पर्वत की चढ़ाई पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।

Credit: Wikipedia-Social-Media

2001 में हुई थी कोशिश

कैलाश पर्वत पर चढ़ने की आखिरी कोशिश लगभग 18 साल पहले यानी साल 2001 में की गई थी।

Credit: Wikipedia-Social-Media

स्पेन की टीम को मिली अनुमति

तब चीन ने स्पेन की एक टीम को कैलाश पर्वत पर चढ़ने की अनुमति दी थी।

Credit: Wikipedia-Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चंद्रयान-3: चंद्रमा पर क्या पता लगाना चाहता है भारत? खर्च करने जा रहा है 600 करोड़ रुपए

ऐसी और स्टोरीज देखें