Jul 13, 2023
कैलाश पर्वत भारत में तो नहीं है, लेकिन करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। 6,656 मीटर की ऊंचाई वाले कैलाश पर्वत को लोगों ने बस दूर से ही देखा है।
Credit: Wikipedia-Social-Media
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक कैलाश पर्वत, भगवान शिव का घर है।
Credit: Wikipedia-Social-Media
माउंट एवरेस्ट से इसकी ऊंचाई 2000 किलोमीटर कम है। मगर आधुनिक दौर में अभी तक कोई भी इस पर चढ़ाई नही कर सका है।
Credit: Wikipedia-Social-Media
इस वजह से लोग इसे रहस्यमयी पर्वत भी करार देते हैं।
Credit: Wikipedia-Social-Media
हालांकि पुरानी कहानियों में जिक्र आता है कि एक शख्स ने इस पर कामयाबी चढ़ाई की थी।
Credit: Wikipedia-Social-Media
कहते हैं कि 11वीं सदी में एक बौद्ध भिक्षु योगी मिलारेपा ने अभी तक माउंट कैलाश पर चढ़ाई की थी।
Credit: Wikipedia-Social-Media
वह इस पवित्र और रहस्यमयी पर्वत पर जाकर जिंदा वापस लौटने वाले दुनिया के पहले इंसान थे।
Credit: Wikipedia-Social-Media
इसका जिक्र पौराणिक कहानियों में भी मिलता है।
Credit: Wikipedia-Social-Media
अभी कैलाश पर्वत की चढ़ाई पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।
Credit: Wikipedia-Social-Media
कैलाश पर्वत पर चढ़ने की आखिरी कोशिश लगभग 18 साल पहले यानी साल 2001 में की गई थी।
Credit: Wikipedia-Social-Media
तब चीन ने स्पेन की एक टीम को कैलाश पर्वत पर चढ़ने की अनुमति दी थी।
Credit: Wikipedia-Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स