Jul 5, 2023

मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर मलिका नूरजहां, जिसका हुस्न था बेपनाह

Ravi Vaish

​मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर मलिका​

नूरजहां को मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर मलिका माना जाता है वो जहांगीर की बीबी थी और बेपनाह हुस्न की मल्लिका थी, जिसकी खूबसूरती के खासे चर्चे थे

Credit: Social-Media

​मेहरुन्निसा का जन्म​

मेहरुन्निसा का जन्म कंधार के पास 1577 में एक प्रसिद्ध ईरानी खानदान में हुआ था

Credit: Social-Media

कब से हुई 'नाश्ते' की शुरूआत

​मेहर उन निसा यानी मेहरुन्निसा​

जन्म के समय उसका नाम मेहर उन निसा यानी मेहरुन्निसा रखा गया था, जिसका मतलब होता है खूबसूरत महिला

Credit: Social-Media

​जब जहांगीर ने पहली बार उसे देखा​

मेहरुन्निसा को जहांगीर ने जब देखा, देखते ही वो उस पर मोहित हो गया जहांगीर ने साल 1611 उससे निकाह किया था

Credit: Social-Media

​'नूरजहां' की उपाधि​

निकाह के बाद जहांगीर ने उसे 'नूरमहल' एवं 'नूरजहां' की उपाधि प्रदान की

Credit: Social-Media

​'नूरजहां' ने संभाला साम्राज्य​

बताते हैं कि जहांगीर शराब के नशे में धुत्त हो गया था जिसके बाद नूरजहां ने कमान संभाली और साम्राज्य को चलाने लगी

Credit: Social-Media

​नूरजहाँ बुद्धिमती, शील और विवेकसम्पन्न​

असाधारण सुन्दरी होने के अतिरिक्त नूरजहाँ बुद्धिमती, शील और विवेकसम्पन्न भी थी

Credit: Social-Media

​मुगल सल्तनत की रीढ़​

अपने कुशल शासन से वह 17वीं शताब्दी में मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर महिला बनी और सल्तनत की रीढ़ बन गई

Credit: Social-Media

​एक ही गोली से शेर को मार गिराया​

नूरजहाँ का लक्ष्य भेद अचूक होता था, 1619 ई. में उसने एक ही गोली से शेर को मार गिराया था

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: क्या आप जानते हैं लालू प्रसाद यादव कितने भाई-बहन हैं?