Jul 5, 2023
नूरजहां को मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर मलिका माना जाता है वो जहांगीर की बीबी थी और बेपनाह हुस्न की मल्लिका थी, जिसकी खूबसूरती के खासे चर्चे थे
Credit: Social-Media
मेहरुन्निसा का जन्म कंधार के पास 1577 में एक प्रसिद्ध ईरानी खानदान में हुआ था
Credit: Social-Media
जन्म के समय उसका नाम मेहर उन निसा यानी मेहरुन्निसा रखा गया था, जिसका मतलब होता है खूबसूरत महिला
Credit: Social-Media
मेहरुन्निसा को जहांगीर ने जब देखा, देखते ही वो उस पर मोहित हो गया जहांगीर ने साल 1611 उससे निकाह किया था
Credit: Social-Media
निकाह के बाद जहांगीर ने उसे 'नूरमहल' एवं 'नूरजहां' की उपाधि प्रदान की
Credit: Social-Media
बताते हैं कि जहांगीर शराब के नशे में धुत्त हो गया था जिसके बाद नूरजहां ने कमान संभाली और साम्राज्य को चलाने लगी
Credit: Social-Media
असाधारण सुन्दरी होने के अतिरिक्त नूरजहाँ बुद्धिमती, शील और विवेकसम्पन्न भी थी
Credit: Social-Media
अपने कुशल शासन से वह 17वीं शताब्दी में मुगल सल्तनत की सबसे ताकतवर महिला बनी और सल्तनत की रीढ़ बन गई
Credit: Social-Media
नूरजहाँ का लक्ष्य भेद अचूक होता था, 1619 ई. में उसने एक ही गोली से शेर को मार गिराया था
Credit: Social-Media
Thanks For Reading!
Find out More