अब इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस वे, जोड़ेगा 7 जिलों और 19 शहरों को

Shashank Shekhar Mishra

Dec 1, 2024

बिहार के पहले एक्सप्रेस वे का नाम आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे है।

Credit: Istock

ये बिहार के 7 जिलों और 19 शहरों को जोड़ेगा।

Credit: Istock

अब वो दिन दूर नहीं जब बिहार को उसका पहला एक्सप्रेस वे मिलेगा।

Credit: Istock

आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे कुल 189 किलोमीटर लंबा होगा।

Credit: Istock

जो कि भारतमाला परियोजना के तहत बनाया जा रहा है और इसका निर्माण NHAI द्वारा किया जा रहा है।

Credit: Istock

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस

यह एक्सप्रेस वे दिल्ली-कोलकाता NH-19 पर रणनीतिक रूप से स्थित आमस, रामनगर, सबलपुर, चकसिकंदर, दभैच, इब्राहिमपुर, ओकरी, पभेरा, मथुरापुर, गुरारू, पंचानपुर, बेला, बहुआरा, शाहपुर बघौनी, शिव नंदनपुर, बासुदेवपुर रामनगर, बेला नवादा को जोड़ते हुए NH-27 से मिल जाएगा।

Credit: Istock

बिहार

यह 6 लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे होगा, इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सड़क संपर्क को बढ़ाना है।

Credit: Istock

इसके साथ ही यह यात्रा के समय को लगभग 4 घंटे तक कम कर देगा।

Credit: Istock

आमस एक्सप्रेस वे के लिए 56 गांवों में लगभग 1300 एकड़ भूमि अधिग्रहण की गई है।

Credit: Istock

सरकार की ओर से आमस एक्सप्रेस वे बनाने का लक्ष्य 2024 तक ही रखा गया है।

Credit: Istock

एक्सप्रेस वे

आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की सफलता भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण संबंधी विचार और वित्तपोषण संबंधी बाधाओं जैसी विभिन्न चुनौतियों के समाधान पर निर्भर करती है।

Credit: Istock

बिहार

इसे लेकर सरकार संजीदा है पर काम की गति को देखते हुए माना जा रहा है कि ये 2025 तक तैयार हो जाएगा।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये थी भारत की इकलौती प्राइवेट ट्रेन, 17 छोटे-बड़े स्टेशनों का करती थी सफर

ऐसी और स्टोरीज देखें