सिर्फ धरती पर ही नहीं अंतरिक्ष में भी है एक बरमूडा ट्रायंगल
शिशुपाल कुमार
Sep 11, 2023
बरमूडा ट्रायंगल की कहानी आपने जरूर सुनी होगी, जहां जाकर जहाज लापता हो जाते हैं
Credit: pixabay
इसे लेकर कभी एलियन की थ्योरी का दावा किया गया तो कभी चमत्कार
Credit: pixabay
लेकिन क्या आपको पता है सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी बरमूडा ट्रायंगल है
Credit: wikipedia
इस इलाके से गुजरने पर अंतरिक्षयात्रियों को अजीबो-गरीब अनुभव का सामना होता है
Credit: pixabay
इस इलाके से गुजरते वक्त अंतरिक्षयानों के सिस्टम और कंप्यूटरों में खराबी आ जाती है
Credit: pixabay
अंतरिक्षयात्रियों को भयंकर चमक दिखाई देती है, हालांकि इसकी वजह वैज्ञानिक मानी जाती है
Credit: nasa
ये इलाका दक्षिण अटलांटिक महासागर और ब्राजील के ठीक ऊपर के आसमान में है
Credit: pixabay
अंतरिक्ष यात्री स्पेस के इस बरमूडा को साउथ अटलांटिक एनोमली कहते हैं
Credit: pixabay
यहां से गुजरने वाले अंतरिक्ष यान जल्द से जल्द उसके पार निकल जाने की कोशिश में रहते हैं
Credit: nasa
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: योगी आदित्यनाथ का एक रूप ये भी, जानवरों से करते हैं बेहद प्यार
ऐसी और स्टोरीज देखें