Jan 15, 2024
मालदीव विवाद के बीच तमाम भारतीयों ने Boycott Maldives कर रखा है
इसके बाद भारत के खूबसूरत द्धीप लक्षद्वीप को लेकर खासी चर्चा हो रही है
Chalo Lakshadweep कैंपेन के बाद तमाम टूरिस्ट लक्षद्वीप का रूख कर रहे हैं
वहीं बताते हैं कि मार्च 2024 तक लक्षद्वीप जाने वाली फ्लाइट के सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए हैं
इस स्थिति के बाद इंटरनेट पर लोग लक्षद्वीप के अलावा भारत के कई और बीच पर भी लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं
एक निजी ट्रैवल कंपनी ने बताया-'हम देश में समुद्र तट स्थलों के लिए ऑन-प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों की काफी दिलचस्पी देख रहे हैं'
बताते हैं कि लोग अब लक्षद्वीप के अलावा लोग दमन और अंडमान निकोबार को भी ढूंढ रहे हैं
बताते हैं कि लक्षद्वीप के अलावा लोगों ने कोच्चि, गोकर्ण, पुरी, विशाखापत्तनम, वर्कला समुद्र तटों पर भी दिलचस्पी सामने आई है
वहीं पुडुचेरी, गोवा और तमिलनाडु और केरल के अन्य समुद्र तटों पर भी दिलचस्पी दिखाई जा रही है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स