Oct 31, 2022

तो बदल जाएगा Office में काम करने का अंदाज़

रवि वैश्य

जल्द ही नया श्रम कानून कानून लागू होने जा रहा है

भारत सरकार देश में 'न्यू लेबर कोड' लागू करने जा रही है

Credit: iStock

New Labour Code से होगा बड़ा बदलाव

इसके तहत अब ऑफिस में काम करने के तरीकों में होगा बड़ा बदलाव

Credit: iStock

नए श्रम कानून लागू होने से इन हैंड सैलरी में होगी कटौती

मगर इसका फायदा रिटायरमेंट के समय मिलेगा जो अच्छा रहेगा

Credit: iStock

अगर कंपनी 12 घंटे की वर्क शिफ्ट को लागू करती है

तो उसे कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी देनी पड़ेगी

Credit: iStock

कर्मचारियों को हफ्ते में 48 घंटे काम करना होगा

मगर इसके एवज में इस दौरान दो बार आधे घंटे की छुट्टी भी मिलेगी

Credit: iStock

कर्मचारियों के PF में अंशदान बढ़ाया जाएगा

नया श्रम कानून आने के बाद कर्मचारियों के पीएफ में अंशदान बढ़ाया जाएगा

Credit: iStock

2 दिनों में कर्मचारियों का पूरा और अंतिम भुगतान

नया श्रम कानून आने के बाद सिर्फ 2 दिनों में कर्मचारियों का पूरा भुगतान होगा

Credit: iStock

तो कर्मचारी 'ओवरटाइम' के होगे अधिकारी

शिफ्ट से 15 मिनट ज्यादा काम हुआ तो मिलेगा 'ओवरटाइम'

Credit: iStock

महिला को नाइट शिफ्ट में काम करने का दबाव नहीं

महिला कर्मचारियों की सहमति के बिना नाइट शिफ्ट में काम करने का दबाव नहीं

Credit: iStock

1 साल बाद ही कर्मचारी ग्रेच्युटी का हकदार होगा

नए कानून में एक साल काम करने पर ही कर्मचारी ग्रेच्युटी का पा सकेगा

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: देश में कई हैं मोरबी जैसे सस्पेंशन ब्रिज