Sep 8, 2023

​​अंतरिक्ष में है 'भगवान का हाथ', नासा ने किया था हैरतअंगेज खुलासा

Amit Mandal

अमेरिकी स्पेस एजेंसी (NASA) अक्सर ब्रह्मांड की स्पेस टेलिस्कोप द्वारा खींची गई खूबसूरत और हैरतअंगेज तस्वीरें साझा करता रहता है।

Credit: NASA

पढ़ें ताजा खबरें

भगवान का हाथ यानि Hand of God

नासा ने अंतरिक्ष में एक ऐसी हैरतअंगेज तस्वीर खींची थी जिसे भगवान का हाथ यानि Hand of God बताया जा रहा है। हालांकि तस्वीर कुछ साल पुरानी है।

Credit: NASA

इसलिए कहा जा रहा भगवान का हाथ

ब्रह्मांड में मौजूद य नजारा आश्चर्यजनक होने के साथ ही थोड़ा भावात्मक भी है। इसके आकार के कारण लोग इसे ‘भगवान का हाथ’ (Hand of God) कह रहे हैं।

Credit: NASA

सुनहरे रंग की संरचना

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, बैकग्राउंड में गहरा, काला और चमकीला रंग का अंतरिक्ष दिखाई दे रहा है और इसमें सुनहरे रंग की कुछ संरचना की तरह दिख रही है।

Credit: NASA

एनर्जी का नेबुला

नासा ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर को लेकर बताया कि चमकीले और सुनहरे आकार वाली यह तस्वीर एनर्जी का एक नेबुला है जो तारे के टूटने के बाद बचा रह गया।

Credit: NASA

विशालकाय हाथ का आकार

यह संरचना देखने में विशालकाय हाथ के आकार की तरह है। नेबुला ऑफ एनर्जी की इस फोटो में पंजे से लेकर ऊंगलियों की तरह आकार नजर आ रहा है।

Credit: NASA

सर्वोच्च शक्ति दे रही आशीर्वाद

यही वजह है कि लोग इसे ‘भगवान का हाथ’ कहने लगे। ऐसा लगता है जैसे कोई सर्वोच्च शक्ति आशीर्वाद दे रही है। इसके आसपास के स्पेस का नजारा विहंगम है।

Credit: NASA

19 किलोमीटर चौड़ा

यह PSR B1509-58 के नाम से पहचाने जाने वाला पल्सर है और उसी से फैला अंश है। इसका व्यास लगभग 19 किलोमीटर है और हर 7 सेकंड बार घूमता है।

Credit: NASA

अब धुंधली हो रही आकृति

पिछली कुछ तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि नेबुला के बादलों का घनत्व लगातार कम होता जा रहा है जिस कारण भगवान के हाथ वाली यह आकृति अब धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है।

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G20 Summit: विपक्ष के ये नेता रात्रिभोज में होंगे शामिल; देखें लिस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें