NASA के इस विमान से 2 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से न्यूयॉर्क, गजब की है स्पीड

शिशुपाल कुमार

Aug 11, 2023

2 घंटे में दुनिया के किसी भी कोने में

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा एक ऐसे विमान पर काम कर रही है, जो दुनिया के किसी भी कोने में 2 घंटे के अंदर पहुंच जाएगी

Credit: NASA

क्या है नाम

इस प्लेन का नाम एक्स-59 है, एक्सपर्ट्स की भाषा में इसे सबऑर्बिटल फ्लाइट्स कहा जा रहा है, अभी इसकी स्पीड कम रहेगी, बाद में इसे बढ़ाया जाएगा

Credit: nasa

सन ऑफ कॉनकार्ड

नासा के इस प्लेन को सन ऑफ कॉनकार्ड भी कहा जा रहा है, जो जल्द ही उड़ान भरेगा

Credit: NASA

​ दुनिया का पहला सुपरसोनिक विमान

दरअसल कॉनकार्ड दुनिया का पहला सुपरसोनिक विमान था, यह 2172 किलोमीटर प्रत‍िघंटे की तेज रफ्तार से उड़ता था

Credit: NASA

कॉनकार्ड की तुलना में छोटा

अभी यह कॉनकार्ड की तुलना में छोटा होगा। इसकी रफ्तार करीब 1500 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Credit: wikipedia

हादसे के बाद बंद

साल 2000 में हुए एक हाई प्रोफाइल हादसे के बाद इस विमान को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब सुपरसोनिक विमान फिर से वापस आ रहा है

Credit: wikipedia

कितनी होगी रफ्तार

नासा के विशेषज्ञ जिन सबऑर्बिटल फ्लाइट्स की तैयारी कर रहे हैं, उनकी रफ्तार 5,632 किलोमीटर प्रति घंटा होगी

Credit: NASA

दो घंटे में दिल्ली से न्यूयॉर्क

यानि कि इस फ्लाइट्स से दिल्ली से न्यूयॉर्क दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली से न्यूयॉर्क की फ्लाइट के जरिए दूरी 11765 KM है

Credit: NASA

कहीं भी दो घंटे में

इन फ्लाइट्स से दो घंटे के भीतर पृथ्वी पर कहीं भी पहुंचा जा सकेगा।

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत माता से इतना प्यार, हंसते-हंसते 18 साल में ही फांसी पर झूल गए थे ये क्रांतिक्रारी

ऐसी और स्टोरीज देखें