Dec 21, 2022

'Millet Lunch' में मोदी-मल्लिकार्जुन ने क्या-क्या खाया? यह है मीन्यू

Medha Chawla

केंद्र की ओर से रखा गया था 'मिलेट लंच'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को सभी सांसदों के लिए "मिलेट लंच" रखा गया था।

Credit: IANS

पीएम के साथ VP जगदीप भी रहे साथ

पीएम मोदी के साथ इस दौरान कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जनु खड़गे भी खाना खाते नजर आए। मीन्यू में बाजरे की रबड़ी (पर्ल मिलेट सूप) भी थी।

Credit: IANS

MPs ने लिया रागी डोसा-रागी रोटी का स्वाद

सांसदों को खाने में रागी डोसा, रागी रोटी, ऊंचेल चटनी (लहसुन, सूखे नारियल और मूंगफली की), कालू हली (मिक्स सब्जियों की करी) मिली।

Credit: IANS

चटनी से बीच-बीच में लिया चटकारा!

मीन्यू में इसके अलावा लहसुन की चटनी, टनी पाउडर, कढ़ी, कालू पाल्या (मोठ बीन और कोकोनट करी) और फॉक्सटेल मिलेट बिसी बेले भाथ थी।

Credit: IANS

ये चीजें भी रहीं मीन्यू में...

खारा बूंदी, फॉक्सटेल मिलेट कर्ड राइस, जोलांधा रोटी और हरा सलाद भी मीन्यू में था।

Credit: IANS

इन हवलों ने स्वाद में घोली मिठास!

हालांकि, लंच में अधिकतर सांसदों ने रागी हलवा, जोवार हलवा, गाजर हलवा, बाजरा खीर और बाजरा केक खाना पसंद किया।

Credit: IANS

संसद भवन में रखा गया था खास लंच

यह लंच पार्टी नई दिल्ली के संसद भवन के सेंट्रल कोर्टयार्ड में आयोजित की गई थी।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: जब दो बड़े पत्थरों के बीच छिप गया रॉयल बंगाल टाइगर