Oct 10, 2022

7.5 किलो सोना, करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए मुलायम सिंह यादव

Medha Chawla

82 साल की उम्र में हुआ यादव का निधन

3 बार उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव का पिछले कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Credit: IANS

करोड़ों रुपये की संपत्ति के थे मालिक

सपा संरक्षक मुलायम सिंह एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 तक मुलायम सिंह यादव के पास 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति थी।

Credit: IANS

इतनी थी इनकम

मुलायम सिंह यादव के पास कुल 20,56,04,593 रुपये की संपत्ति थी। उनकी देनदारियां दो करोड़ से ज्यादा यानी 2,20,55,657 रुपये थी।

Credit: IANS

इतना था कैश और बैंक डिपॉजिट

मुलायम सिंह यादव के पास 16,75,416 रुपये कैश में था, वहीं बैंक, वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी के पास उनके 40,13,928 रुपये डिपॉजिट थे।

Credit: BCCL

करोड़ों का सोना छोड़ गए नेता

Mulayam Singh Yadav के पास 7.50 किलोग्राम सोना था, जिसकी कीमत 2,41,52,365 रुपये है।

Credit: BCCL

खेती की जमीन

इटावा और अन्य जगहों पर उनके पास कुल 7,89,88,000 रुपये का एग्रीकल्चर लैंड भी था। नॉन- एग्रीकल्चर लैंड में उनकी 1,44,60,000 रुपये की संपत्ति शामिल है।

Credit: BCCL

अखिलेश से लिया था लोन

चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पर उनके बेटे Akhilesh Yadav का 2,13,80,000 रुपये का बकाया है।

Credit: BCCL

इस यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई

मुलायम सिंह यादव ने आगरा यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए और बीटी की डिग्री हासिल की थी।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: नहीं रहे मुलायम, 82 साल के 'धरतीपुत्र' ने ली आखिरी सांस