Feb 01, 2025

मुगल साम्राज्य का हो जाता पतन, एक सेनापति बन गया मसीहा

Alok Rao

​​हुमायूं इधर-उधर भागता रहा ​

बाबर की मौत के बाद हुमायूं का जीवन इधर-उधर भागते हुए बीता था

Credit: meta AI

​मुगल साम्राज्य का पैर जम नहीं पाया था​

मुगल साम्राज्य की नीव तो पड़ गई थी लेकिन भारत में वह मजबूत नहीं हो पाया था।

Credit: meta AI

​हुमायूं की भी मोत हो गई​

हुमायूं के भारत लौटने के बाद उसकी मौत भी जल्दी हो गई।

Credit: meta AI

​अकबर की उम्र 13 साल ​

हुमायूं की जब मौत हुई तो अकबर की उम्र मुश्किल से 13 साल की थी।

Credit: meta AI

You may also like

भारतीय इतिहास में इस मुगल शासक ने 'बेटी ...
भारतीय इतिहास का वो गद्दार जिसे गिफ्ट मे...

​हेमू बना सेनापति​

ऐसे में मुगल साम्राज्य के खिलाफ हेमू के नेतृत्व में मोर्चाबंदी शुरू हो गई।

Credit: meta AI

​दिल्ली फिर आगरा पर कब्जा​

हेमू ने दिल्ली और फिर दूसरे बड़े शहर आगरा पर कब्जा कर लिया।

Credit: meta AI

​बैरम खां ने युद्ध लड़ा​

अकबर की उम्र चूंकि कम थी तो सेनापति बैरम खां ने युद्ध लड़ा।

Credit: meta AI

​पानीपत में लड़ी गई दूसरी लड़ाई​

पानीपत की दूसरी लड़ाई 5 नवंबर, 1556 को लड़ी गई।

Credit: meta AI

​हेमू को तीर लगा, पकड़ा गया​

इस युद्ध में हेमू को तीर लगा, फिर उसे पकड़ लिया गया।

Credit: meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय इतिहास में इस मुगल शासक ने 'बेटी के आशिक' को दिया था 'पान में जहर'

ऐसी और स्टोरीज देखें