Nov 5, 2022

एक IPS अफसर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे धोनी, जानिए वजह

किशोर जोशी

इसलिए IPS खिलाफ माही ने किया कोर्ट का रूख

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले में आईपीएस संपत कुमार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे।

Credit: BCCL

आईपीएस संपत कुमार ने की थी जांच

दरअसल आईपीएस संपत कुमार ने 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच की थी और उन्होंने धोनी के खिलाफ बयान दिया था।

Credit: Twitter

धोनी ने किया मानहानि का केस

संपत कुमार के बयान के बाद धोनी कोर्ट पहुंचे थे और उनकी बयानबाजी रोकने के लिए मानहानि का केस किया था

Credit: BCCL

संपत कुमार भी गए थे कोर्ट

बाद में संपत कुमार भी हाईकोर्ट पहुंचे और आवेदन देकर मानहानि का केस रद्द करने का अनुरोध किया था

Credit: BCCL

इसलिए कोर्ट गए धोनी

अब धोनी ने संपत कुमार के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने और उन्हें समन जारी करने के लिए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Credit: BCCL

किया था दीवानी मुकदमा

धोनी ने 2014 में संपत कुमार को मैच फिक्सिंग में उनसे (धोनी) जुड़ा कोई भी बयान देने से रोक लगाने के लिए दीवानी मुकदमा दायर किया था

Credit: BCCL

100 करोड़ का मांगा था हर्जाना

धोनी ने अदालत से हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था।

Credit: BCCL

कोर्ट ने दिया था ये आदेश

अदालत ने 18 मार्च 2014 को अंतरिम आदेश पारित करके संपत कुमार पर धोनी के खिलाफ किसी भी तरह का बयान देने से रोक लगा दी थी।

Credit: BCCL

संपत कुमार ने दायर किया था हलफनामा

इसके बाद संपत कुमार ने कथित तौर पर उच्चतम न्यायालय के पास हलफनामा दायर किया।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: एमसीडी में अब किसका राज, चुनावी तारीखों का ऐलान