Apr 16, 2025

दुनिया की सबसे अमीर शहजादी, पानी की तरह बहाई दौलत, लेकिन रह गई कुंवारी

Amit Mandal

​कुबेर का खजाना, लेकिन रह गई कुंवाई​

मुगल काल में एक ऐसी शहजादी थी जिसके पास कुबेर का खजाना था, धन-दौलत का अंबार लग गया, लेकिन वह कुंवारी ही रह गई।

Credit: Wikimedia/Meta AI

​​करोड़ों की धन-दौलत​​

मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी जहां आरा दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थी और उसके पास करोड़ों की धन-दौलत थी।


Credit: Wikimedia/Meta AI

​छह लाख का सालाना वजीफा​

​जब जहां आरा 14 साल की थी, तभी से उनके पिता ने छह लाख का सालाना वजीफा शुरू किया था। ​

Credit: Wikimedia/Meta AI

​हरम की आई जिम्मेदारी​

मां मुमताज बेगम की मौत के बाद जहां आरा के पास हरम और महल की जिम्मेदारी आ गई थी। ​

Credit: Wikimedia

You may also like

क्या भारतीय मुसलमान मुगलों के वंशज हैं?
मुगलों से मोर्चा लेने वालीं भारत की 5 बह...

​वजीफा 10 लाख रुपये ​

बादशाह ने उन्हें पादशाह बेगम की उपाधि दी और उनका वजीफा 10 लाख रुपये कर दिया गया।

Credit: Wikimedia

​दुनिया की सबसे अमीर शहजादी​

​इस तरह जहां आरा अपने समय में दुनिया की सबसे अमीर शहजादी बन गईं थीं। ​लेकिन खास बात ये थी कि वह बहुत सादगी से और परदे में रहती थीं.

Credit: Wikimedia

​शाहजहां ने किया मालामाल​

​शाहजहां उसे बेहद चाहते थे और अपनी ताजपोशी के साथ ही उन्हें एक लाख अशर्फियां और चार लाख रुपये दिए थे। ​

Credit: Wikimedia

​दारा शिकोह की शादी पर बहाया पैसा​

जहां आरा ने अपने भाई दारा शिकोह की शादी में पानी की तरह दौलत बहाई थी। बताया जाता है कि तब उन्होंने 26 लाख रुपये खर्च किए थे।

Credit: Meta AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या भारतीय मुसलमान मुगलों के वंशज हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें