Apr 16, 2025
मुगल काल में एक ऐसी शहजादी थी जिसके पास कुबेर का खजाना था, धन-दौलत का अंबार लग गया, लेकिन वह कुंवारी ही रह गई।
Credit: Wikimedia/Meta AI
मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी जहां आरा दुनिया की सबसे अमीर शहजादी थी और उसके पास करोड़ों की धन-दौलत थी।
जब जहां आरा 14 साल की थी, तभी से उनके पिता ने छह लाख का सालाना वजीफा शुरू किया था।
मां मुमताज बेगम की मौत के बाद जहां आरा के पास हरम और महल की जिम्मेदारी आ गई थी।
Credit: Wikimedia
बादशाह ने उन्हें पादशाह बेगम की उपाधि दी और उनका वजीफा 10 लाख रुपये कर दिया गया।
इस तरह जहां आरा अपने समय में दुनिया की सबसे अमीर शहजादी बन गईं थीं। लेकिन खास बात ये थी कि वह बहुत सादगी से और परदे में रहती थीं.
शाहजहां उसे बेहद चाहते थे और अपनी ताजपोशी के साथ ही उन्हें एक लाख अशर्फियां और चार लाख रुपये दिए थे।
जहां आरा ने अपने भाई दारा शिकोह की शादी में पानी की तरह दौलत बहाई थी। बताया जाता है कि तब उन्होंने 26 लाख रुपये खर्च किए थे।
Credit: Meta AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स