मुगल दौर का सबसे 'अश्लील शायर', जिसने बादशाह को भी नहीं छोड़ा

Ravi Vaish

Oct 2, 2023

​मुगल दौर में कई कलाएं​

भारत में मुगल दौर में कई कलाएं खासी फली फूलीं और विकसित हुईं

Credit: Facebook

​शेरो-शायरी का अहम स्थान​

मुगल दरअसल कई चीजों के शौकीन थे उसमें शेरो-शायरी का अहम स्थान है

Credit: Facebook

​कई नामचीन शायर हुए​

इस दौर में कई नामचीन शायर भी हुए जिनका जिक्र आज भी बड़े एहतराम से होता है

Credit: Facebook

​जमकर आलोचना होती है​

वहीं हर दौर की तरह इस दौर में भी कुछ ऐसे शायर थे जिनकी जमकर आलोचना होती है

Credit: Facebook

​सबसे अश्लील शायर​

बात कर रहे हैं मुगल दौर के सबसे अश्लील शायर की जिसने अपनी शायरी में बादशाहों को भी बख्शा

Credit: Facebook

​शायर का नाम जाफर जाटली​

इस शायर को जाफर जाटली के नाम से पुकारा जाता था जिसका जन्म 1658 में हुआ था

Credit: Facebook

​शायर बिरादरी उन्हें पसंद नहीं करती​

ये औरंगजेब का दौर था, उनकी शायरियां काफी प्रसिद्ध थीं, पर शायर बिरादरी उन्हें पसंद नहीं करती थी

Credit: Facebook

​काफी अश्लील बातें लिखीं​

बादशाह बहादुर शाह के बारे में उन्होंने काफी अश्लील बातें लिखीं जिसका उन्हें नुकसान उठाना पड़ा

Credit: Facebook

आखिरकार उन्हें फांसी मिली​

मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने साल 1713 में उनकी शायरी से तंग आकर उन्हें फांसी दे दी

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांद के लिए लड़ते रहे गए चीन-अमेरिका, इधर ISRO ने बना लिया एक और धाकड़ प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें