Oct 31, 2022

​मोरबी:सैर पर आए थे लोग, लेकिन पुल के नीचे इंतजार में थी मौत

किशोर जोशी

हादसे में 140 से ज्यादा लोगों की मौत

गुजरात में रविवार शाम को मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 140 को पार कर चुकी है।

Credit: AP

जब मच गई चीख-पुकार

पुल टूटने के साथ ही वहां चीख पुकार मच गई। डूबते लोग लगातार बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन मौत को भला कौन रोक सका।

Credit: Twitter

बचाव और राहत कार्य जारी

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एनडीआरएफ, एसडीआरफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जो रात को भी जारी रहा।

Credit: ANI

रात भर चला तलाशी अभियान

मोरबी में हादसे के बाद नदीं में शवों को ढूंढने का काम रातभर जारी और इसके बाद मौत के आंकड़े में भी वृद्धि होती रही

Credit: AP

जान बचाने के लिए तैरते दिखे लोग

पुल टूटने के बाद जान बचाने के लिए तैरते दिखे लोग। मोरबी में स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे और अपने कंधे पर उठा कर लोगों को एंबुलेंस तक पहुंचाया।

Credit: AP

रात को घटनास्थल पर पहुंचे सीएम

सीएम भूपेन्द्र पटेल रात को ही राज्य के मंत्री हर्ष सांघवी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने का निर्देश दिया।

Credit: ANI

क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे पुल पर

पुल के टिकट क्षमता से ज्यादा बेचे गए । 400 से ज्यादा पुल पर थे मौजूद और पुल पर जाने से रोकने के लिए कोई कर्मचारी नहीं था ।

Credit: ANI

अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़

हादसे के बाद अपने परिजनों का हाल जानने के लिए सिविल अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ देखी गई।

Credit: ANI

सरकार ने दिए जांच के आदेश

गुजरात सरकार ने हादसे की जांच का आदेश दिया है और जांच के लिए SIT का गठन किया है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं पूनम कौर, जिनका राहुल गांधी संग वायरल हुआ फोटो?