मोपा एयरपोर्ट, जिसका सपना मनोहर पार्रिकर ने देखा और PM मोदी ने पूरा किया

शिशुपाल कुमार

Dec 11, 2022

मनोहर पार्रिकर का था सपना

मोपा एयरपोर्ट को बनाने में काफी अड़चने आई। इस प्रोजक्ट को क्लियर करने और बनाने में गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पार्रिकर का बड़ा हाथ माना जाता है। उन्होंने ही इसकी सारी अड़चनों को दूर करके काम शुरू करवाया था।

Credit: BCCL

PM मोदी ने किया था शिलांन्यास

पीएम मोदी ने ही 13 नवंबर 2016 में इस हवाई अड्डा परियोजना का शिलान्यास किया था और अब उन्होंने ही इसका उद्घाटन किया है।

Credit: ANI

मनोहर पार्रिकर को किया याद

पीएम मोदी जब इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पहुंचे तो उन्होंने मनोहर पार्रिकर को भी याद किया। इसी दौरान पीएम ने कहा कि इस एयरपोर्ट का नाम मनोहर पार्रिकर के नाम पर होगा।

Credit: ANI

2870 करोड़ रुपये की लागत

मोपा एयरपोर्ट को बनाने में 2870 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस एयरपोर्ट को जीएमआर ने बनाया है।

Credit: DD-News

हवाई अड्डे की क्षमता

पहले चरण में हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की है। परियोजना पूरी होने पर इसकी कुल क्षमता सालाना एक करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।

Credit: Twitter

कार्गो की भी सुविधा

मोपा एयरपोर्ट में 25,000 मीट्रिक टन की हैंडलिंग क्षमता वाली कार्गो सुविधा होगी। यहां नाइट पार्किंग की भी सुविधा है।

Credit: Twitter

इन सुविधाओं से लैस

इस एयरपोर्ट पर सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, रनवे पर एलईडी लाइट्स के अलावा वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया गया है।

Credit: Twitter

गोवा की संस्कृति की झलक

मोपा एयरपोर्ट पर यात्रियों को गोवा का कल्चर भी देखने को मिलेगा। यहां दीवारों की पेंटिंग से लेकर कैफे तक गोवा के कल्चर में नजर आएंगे।

Credit: Twitter

18 इंटरनेशनल लोकेशन के लिए उड़ान

मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंच होगी। यहां दुनिया के बड़े से बड़े विमान भी उतर सकते हैं।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'समृद्धि महामार्ग' और करीब आए मुंबई-नागपुर, रास्ते में अजंता एलोरा, शिरडी भी

ऐसी और स्टोरीज देखें