Apr 23, 2023

​सायरन बजते ही पूरे गांव के Mobile Phone और TV हो जाते हैं बंद​

Ravi Vaish

एक गांव ऐसा जहां मंदिर का सायरन बजते ही गांव में मोबाइल फोन आदि बंद हो जाते हैं

Credit: unsplash

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसा भला क्यों किया जाता है

Credit: unsplash

भारत में तमाम लोगों की मोबाइल और टीवी की लत नहीं छूट रही है

Credit: unsplash

इसे देखते हुए महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक गांव में एक खास काम किया जा रहा है

Credit: unsplash

यहां के एक गांव मोहितयांचे वडडागांव ने लोगों की मोबाइल और टीवी की लत छुड़ाने की पहल की है

Credit: unsplash

इस गांव के लोग हर शाम को डेढ़ घंटे के लिए डिजिटल दुनिया और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं

Credit: unsplash

मोबाइल और टीवी स्क्रीन से इस दूरी को 'डिजिटल डिटॉक्स' (Digital Detox) कहते हैं

Credit: unsplash

हर दिन शाम 7 बजे एक स्थानीय मंदिर से एक सायरन बजता है

Credit: unsplash

7 बजते ही लोग टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि अन्य गैजेट्स को बंद कर देते हैं

Credit: unsplash

फिर डेढ़ घंटे बाद यानी 8.30 बजे का अलार्म डिटॉक्स पीरियड के खत्म होने का संकेत देता है

Credit: unsplash

इस मुहिम का मकसद आभासी दुनिया से ब्रेक लेकर आपसी रिश्तों को ज्यादा समय देना है

Credit: unsplash

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिंदू बच्चों की मुसलमान मां, ममता ने तोड़ दी धर्म की दीवारें

ऐसी और स्टोरीज देखें