Jan 2, 2024
भारत की सबसे कम हाइट की IAS, लंबाई मात्र 3 फुट 5 इंच
प्रांजुल श्रीवास्तवUPSC का एग्जाम पास कर IAS बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं।
हालांकि, कुछ ही लोग होते हैं, जिनका सपना हकीकत में बदलता है और वे IAS अधिकारी बनते हैं।
IAS अधिकारी का रुतबा और सैलरी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है।
बहुत से IAS-IPS युवाओं के रोल मॉडल भी होते हैं।
लेकिन क्या आप भारत की सबसे कम हाइट की IAS अधिकारी को जानते हैं।
आरती डोगरा एक ऐसी IAS अधिकारी हैं, जिनकी हाइट महज 3 फुट 5 इंच है।
आरती का जन्म देहरादून में हुआ था, उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की थी।
वर्तमान में आरती राजस्थान कैडर में अधिकारी हैं। वह कई जिलों की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।
खुले में शौच से मुक्ति के लिए उनके प्रयोगों की PMO भी तारीफ कर चुका है।
Thanks For Reading!
Next: ISRO के नए सैटेलाइट में उलझी रही दुनिया, उधर भारत ने बिगाड़ दिया NASA का खेल
Find out More