Aug 3, 2023

​भारत का ये गांव एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव, कहा जाता है ईश्वर का गार्डन​

Ramanuj Singh

2003 में मिला एशिया का सबसे साफ गांव का खिताब

डिस्कवर इंडिया ने 2003 में मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के खिताब से नवाजा गया था।

Credit: commons-wikimedia

यह गांव भारत के मेघालय राज्य में है

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में बांग्लदेश की सीमा पर स्थित है।

Credit: commons-wikimedia

​​स्वच्छता के साथ-साथ 100 प्रतिशत साक्षरता​

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) में स्वच्छता के साथ-साथ 100 प्रतिशत साक्षरता भी है।

Credit: commons-wikimedia

​​महिला सशक्तिकरण में सबसे आगे​

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) महिला सशक्तिकरण में सबसे आगे है, बाकी दुनिया केवल सपना देख सकती है।

Credit: commons-wikimedia

भगवान का बगीचा भी कहा जाता है

मावलिननॉन्ग का मौसम पूरे वर्ष सुहावना और सुखद रहता है। इसे भगवान का अपना बगीचा भी कहा जाता है

Credit: commons-wikimedia

मौसम बिल्कुल सुहावना रहता है

बरसात के मौसम में मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव और उसके आसपास का क्षेत्र हरा-भरा हो जाता है और इस प्रकार बिल्कुल सुरम्य हो जाता है।

Credit: commons-wikimedia

​​पूरे गांव में बांस के कूड़ेदान हैं​

पूरे गांव में बांस के कूड़ेदान हैं यहां तक कि पेड़ों से गिरे सूखे पत्ते भी सीधे कूड़ेदान में जाते हैं। मावलिननॉन्ग गांव में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध है।

Credit: commons-wikimedia

​​2007 से सभी घरों में शौचालय ​

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव में स्वच्छता वे ऑफ लाइफ है। यहां के सभी घरों में 2007 से शौचालय हैं।

Credit: commons-wikimedia

​​प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध​

पूरे गांव में बांस के कूड़ेदान हैं यहां तक कि पेड़ों से गिरे सूखे पत्ते भी सीधे कूड़ेदान में जाते हैं। मावलिननॉन्ग गांव में प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध है।

Credit: commons-wikimedia

पूरे गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध​

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध है। कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Credit: commons-wikimedia

कूड़े से तैयार होता है खाद

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव को अपनी खुद की खाद मिलती है जिसे गड्ढे में खोदे गए कूड़े को डालकर तैयार किया जाता है।

Credit: commons-wikimedia

लोग खुद सड़कों पर लगाते हैं झाड़ू

मावलिननॉन्ग (Mawlynnong) गांव लोग न केवल अपने घरों की सफाई करते हैं बल्कि सड़कों पर झाड़ू लगाने के लिए भी निकलते हैं और पेड़-पौधे लगाना भी उनकी जीवनशैली का हिस्सा है।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन हैं IPS Mamta Singh? हरियाणा हिंसा में बचाई हजारों लोगों की जान

ऐसी और स्टोरीज देखें