Nov 30, 2022

जूली के वियोग में लवगुरु Matuknath​ शुरू करने जा रहे हैं प्रेम की पाठशाला!

रामानुज सिंह

मटुकनाथ अपने गांव में खोलेंगे प्रेम का विद्यालय

मटुकनाथ ओशो के नाम पर अपने गांव भागलपुर जिले के जयरामपुर में प्रेम की पाठशाला (विद्यालय) खोलने वाले हैं।

Credit: Twitter

ओशो के नाम से होगा प्रेम विद्यालय

इस विद्यालय का नाम ओशो अंतरराष्ट्रीय विद्यालय होगा।

Credit: Facebook

छात्र-छात्राएं पढ़ेंगे प्रेम की पढ़ाई

इस विद्यालय मे देश और विदेश के छात्र-छात्राएं प्रेम की पढ़ाई करेंगे।

Credit: Pixabay-com

मटुकनाथ का मानना है, दुनिया में एक मात्र लवगुरु हैं ओशो

मटुकनाथ का कहना है कि दुनिया में एक मात्र लवगुरु ओशो हैं।

Credit: Facebook

ओशो से मटुकनाथ ने पाया प्रेम का ज्ञान

उनका कहना है कि उन्हीं से मैं भी प्रेम का ज्ञान प्राप्त करता हूं।

Credit: Pixabay-com

मुझे भी लोग लवगुरू कहते हैं- मटुकनाथ

हालांकि मटुकनाथ है कि लोग मुझे भी लवगुरू कहते हैं।

Credit: Pixabay-com

जूली से बिछड़कर उदास रहते हैं मटुकनाथ

उदास भाव से मटुकनाथ ने कहा कि कि जूली छोड़ सात समुंदर पार त्रिनिदाद में बस गई हैं।

Credit: Pixabay-com

प्रेम विद्यालय पर अपडेट आना बाकी है

मटुकनाथ पिछले साल ही कहा था कि प्रेम की पढ़ाई का विद्यालय शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इसको लेकर अब तक अपडेट नहीं आया है।

Credit: Pixabay-com

Thanks For Reading!

Next: Maths Tricks: सेकेंड में सॉल्व करें बड़े बड़े डिविजन