मनमोहन सिंह के बचपन का यार, जिसने पाकिस्तान से लाया था 'तोहफा'

Ayush Sinha

Dec 27, 2024

​क्या आप मनमोहन सिंह के उस दोस्त के बारे में जानते हैं, जो पाकिस्तान से उनसे मिलने आया था।​

Credit: Social Media

​साल 2008 की बात है, जब मनमोहन सिंह अपने बचपन के पाकिस्तानी दोस्त से मिले थे।​

Credit: Social Media

​मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब क्षेत्र के गाह गांव में हुआ था।​

Credit: Social Media

​जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है। 1947 में उनका परिवार अपने पैतृक घर को छोड़कर भारत आ गया।​

Credit: Social Media

You may also like

किस बीमारी से पीड़ित थे डॉ. मनमोहन सिंह,...
क्या करते हैं मनमोहन सिंह के दामाद, कितन...

​2004 में जब मनमोहन भारत के प्रधानमंत्री बने, तो यह खबर पाकिस्तान में उनके गांव तक पहुंची।​

Credit: Social Media

​उनके पुराने घनिष्ठ मित्र राजा मोहम्मद अली के मन में उनसे फिर से मिलने की इच्छा जागी।​

Credit: Social Media

​वे मनमोहन को बचपन में 'मोहना' कहकर पुकारते थे। दोनों एक ही स्कूल में साथ-साथ पढ़ते थे।​

Credit: Social Media

​मई 2008 में दोनों दोस्तों का फिर से दिल्ली में मिलन हुआ। मनमोहन ने अली की मेजबानी की।​

Credit: Social Media

​अली अपने पैतृक गांव से मिट्टी और पानी लेकर आए थे और सिंह को गाह की एक तस्वीर भी भेंट की।​

Credit: Social Media

​मनमोहन को 100 साल पुराना शॉल, उनकी पत्नी गुरशरण को दो कढ़ाईदार सलवार कमीज सूट भेंट किए।​

Credit: Social Media

​बदले में, भारतीय प्रधानमंत्री ने अली को एक पगड़ी, एक शॉल और टाइटन घड़ी का सेट भेंट किया।​

Credit: Social Media

​दो वर्ष बाद 2010 में अली की 78 वर्ष की आयु में पाकिस्तान के चकवाल जिले में मृत्यु हो गयी।​

Credit: Social Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस बीमारी से पीड़ित थे डॉ. मनमोहन सिंह, जिसके कारण हुई उनकी मौत

ऐसी और स्टोरीज देखें