Nov 13, 2022

Mainpuri चुनाव में मुलायम की विरासत को बचाने में जुटीं डिंपल यादव!

रवि वैश्य

पिता की सीट मैनपुरी में अखिलेश ने पत्नी डिंपल को मैदान में उतारा है

क्‍या मुलायम सिंह यादव की विरासत पर कायम रहेगा सपा का एकाधिकार

Credit: Twitter

मैनपुरी सीट पर 1996 से सपा के उम्मीदवार चुने जाते रहे हैं

दस अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद यह सीट खाली हुई

Credit: Twitter

अखिलेश यादव का मैनपुरी प्‍लान आखिर है क्या?

अखिलेश ने एक खास रणनीति के तहत डिंपल को मैनपुरी से उतारा है

Credit: Twitter

डिंपल यादव को उतारकर दिया है ये साफ संदेश

अखिलेश ने मुलायम की विरासत और सियासत दोनों पर एकाधिकार का संदेश दिया

Credit: Twitter

पिता मुलायम सिंह यादव की विरासत की जंग में अखिलेश सबसे आगे

मुलायम के निधन के बाद उनके समर्थकों की भावनाएं सपा के साथ मजबूती से दिख रही हैं

Credit: Twitter

BJP ने मैनपुरी को जीतने के लिए लगा दी है पूरी ताकत

इस बार बीजेपी की तरफ से कड़ी टक्कर इस सीट पर सामने आने वाली है

Credit: Twitter

चाचा शिवपाल यादव के लिए बड़ा धर्मसंकट पैदा हो गया है

डिंपल यादव का मैनपुरी से चुनाव लड़ना शिवपाल यादव के लिए भी दुविधाजनक

Credit: Twitter

डिंपल कन्नौज लोकसभा सीट पर तीन दफा लड़ीं

वहां से वो एक बार निर्विरोध जीतीं, दूसरी बार 2014 के लोकसभा चुनाव में जीतीं

Credit: Twitter

डिंपल के सामने BJP को पराजित कर गढ़ बचाने की चुनौती

डिंपल यादव के सामने बहुत बड़ी चुनौती है कि उन्हें अपने ससुर की सीट को बचाना है

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भूकंप के लिहाज से दिल्ली में सबसे अधिक खतरा कहां?

Find out More