20 लाख की है इस भारतीय ट्रेन की टिकट, अंदर का नजारा देख रह जाएंगे दंग

किशोर जोशी

Dec 18, 2022

लग्जरी ट्रेन है ​महाराजा एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे, एशिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने के अलावा, अपने यात्रियों को लक्ज़री ट्रेन का अनुभव भी प्रदान करता है। ऐसी ही एक ट्रेन है- महाराजा एक्सप्रेस जो एक लग्जरी ट्रेन है।

Credit: the-maharajas-com

पांच सितारा होटल से कम नहीं

लग्जरी ट्रेन की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो पांच सितारा होटलों को टक्कर दे सकती है।

Credit: the-maharajas-com

20 लाख रुपये है टिकट की कीमत

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट बेहद शानदार है। कंटेंट क्रिएटर कुशाग्र तायल ने कहा कि इसके टिकट की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

Credit: the-maharajas-com

इन रूट्स पर करती है सेवा प्रदान

महाराजा एक्सप्रेस अक्टूबर और अप्रैल के महीनों के बीच चार मार्गों उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में सेवा प्रदान करती है।

Credit: the-maharajas-com

शानदार हैं सुविधाएं

महाराजा एक्सप्रेस में सवारी करने वाले मेहमान शानदार रिहायशी सुविधा में रहकर लग्जरी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Credit: the-maharajas-com

शाही अनुभव का अहसास

आईआरसीटीसी के स्वामित्व वाली और संचालित ट्रेन यात्रियों को केबिन के साथ शाही विलासिता का अनुभव करने का मौका देती है।

Credit: the-maharajas-com

नाम ही नहीं अंदर से भी है शाही

ट्रेन अर्ध-कीमती पत्थरों, सुंदर फर्नीचर, अनमोल टेपेस्ट्री, वॉल-टू-वॉल कारपेटिंग और प्राचीन वस्तुओं से सजी होती है, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है।

Credit: the-maharajas-com

लग्जरी रिसॉर्ज का अहसास

ट्रेन के अंदर एक एक सुइट देख सकते हैं जो किसी भी लक्ज़री रिसॉर्ट में घर जैसा है। सुइट में पुराने समय का आकर्षण है।

Credit: the-maharajas-com

इन सुविधाओं से है लैस

इसके अलावा, सभी ट्रेनों में एयर कंडीशनिंग और लाइव टेलीविजन, डीवीडी प्लेयर और वाई-फाई इंटरनेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

Credit: the-maharajas-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस गुफा के दूसरे छोर का आजतक नहीं चला पता

ऐसी और स्टोरीज देखें