Sep 7, 2023

यह है पटरी पर दौड़ने वाला 'सबसे महंगा होटल', फ़्लैट के दाम बराबर है टिकट

अभिषेक गुप्ता

महाराजा एक्सप्रेस देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लग्जरी ट्रेन्स में से एक है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

और सरल भाषा में इसे समझें तो यह पटरी पर दौड़ने वाला सबसे महंगा होटल है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस रेलगाड़ी का जितने रुपए का एक टिकट है, उतने में एक फ्लैट आ सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

7 साल तक वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स में इसे विश्व की अग्रणी लक्जरी ट्रेन का पुरस्कार मिला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इसमें प्रेसिडेंशियल सुइट का टिकट 40 लाख रुपए तक (एक कपल के लिए) का है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस लग्जरी ट्रेन के भीतर लिविंग रूम भी है, जिसमें सोफा, टेबल और चेयर मिलते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आपको रेलगाड़ी में स्टडी टेबल के साथ मिनी बार और रिफ्रेशमेंट्स भी मिल जाएंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ट्रेन के अंदर मास्टर बेडरूम लाजवाब है। कोई दोराय नहीं कि इसमें रॉयल वाइब्स आती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

ट्रेन का बाथरूम ऐसा है कि दिल गदगद हो जाए। वहां बाथटब और शॉवर स्टॉल भी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: G-20 Summit: भारत मंडपम की शानदार तस्वीरें, होंगे हैरान, करने लगेंगे गर्व

ऐसी और स्टोरीज देखें