Jun 11, 2023

...जब हीराबाई को देख होश खो बैठा था औरंगजेब

अमित कुमार मंडल

हीराबाई की कहानी

इतिहास की किताबें बताती हैं कि हीरा बाई को बेहद कम उम्र में ही उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था और किसी बाजार में बेच दिया था।

Credit: Social-media-quora-Twitter

देखते ही दीवाना हुआ औरंगजेब

औरंगजेब ने बुरहानपुर में हीरा बाई को मीर खलील के दामाद के साथ देखा था और उसे पहली नजर में ही हीराबाई से प्यार हो गया था।

Credit: Social-media-quora-Twitter

पहली नजर में प्यार

बड़ी होते-होते वह मीर खलील की दासी बन गईं, जिन्हें गाने और नाचने का बहुत शौक था। हीरा बाई की आवाज बहुत सुरीली थी और उसकी खूबसूरती के लोग दीवाने थे।

Credit: Social-media-quora-Twitter

जैनाबादी महल नाम दिया

इसके बाद औरंगजेब ने हीरा बाई का नाम बदलकर उसे अपने दरबार में रख लिया था। उसने हीराबाई का नाम जैनाबादी महल रख दिया था।

Credit: Social-media-quora-Twitter

जल्द ही हो गई हीराबाई की मौत

लेकिन हीरा बाई ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाई और 1654 में औरंगजेब की दुनिया से दूर हो गई थी।

Credit: Social-media-quora-Twitter

जैनाबादी से था बेइंतेहा प्यार

औरंगजेब की तीन और बीवियां थी लेकिन वो हीराबाई को ही सबसे अधिक चाहता था। हीराबाई की मौत का उस पर गहरा असर पड़ा था। बताते हैं कि इसके बाद वो संगीत से दूर हो गया।

Credit: Social-media-quora-Twitter

Thanks For Reading!

Next: चलता फिरता मिलिट्री बेस है ये जहाज, सैनिकों के साथ-साथ आ जाते हैं कई टैंक और हेलीकॉप्टर