Feb 3, 2023

ऐसी होगी वंदे मेट्रो ट्रेन, जानें किन शहरों में चलेगी

Prashant Srivastav

मेट्रो जैसा होगा लुक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन, मेट्रो ट्रेन के कॉन्सेप्ट पर तैयार की जाएगी।

Credit: BCCL

शहरों को करेगी कनेक्ट

सरकार की बड़े शहर और उसके आस-पास के छोटे शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करने की योजना है।

Credit: ANI

वंदे मेट्रो ट्रेन में इतने डिब्बे

वंद्रे मेट्रो ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे।

Credit: BCCL

50-60 किलोमीटर की दूरी करेगी तय

इसके तहत बड़े शहर के 50-60 किलोमीटर के दायरे में बसे शहरों को जोड़ा जाएगा

Credit: BCCL

लोकल ट्रेन का ले सकती है जगह

अभी डीएमयू और ईएमयू शहरों की कनेक्टिविटी का काम करती हैं।

Credit: BCCL

रैपिड ट्रेन से होगी अलग

बड़े शहरों को छोटे शहरों से कनेक्ट करने के लिए बनी रैपिड ट्रेन से यह अलग होगी। खास तौर से बैठने की व्यवस्था अलग हो सकती है।

Credit: ANI

बदलेगा यात्रा का अनुभव

वंदे मेट्रो ट्रेन आने से जहां समय की बचत होगी, वहीं यात्रा का अनुभव भी बदल जाएगा।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ऐसा भारतीय जवान जो 'मरने' के बाद भी बॉर्डर पर करता है ड्यूटी, मिलती है सेलरी और छुट्टियां भी!