BJP में कितने मुस्लिम विधायक, हैरान कर देगा आंकड़ा
Amit Mandal
BJP और मुस्लिम विधायक
भारत की आबादी में करीब 14 फीसदी मुस्लिम हैं लेकिन देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में इनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है।
Credit: PTI
टिकट मिलने पर भी जीत नहीं पाते
बीजेपी में तो मुस्लिम विधायक नजर ही नहीं आते हैं। या तो इन्हें टिकट नहीं मिलता और अगर मिलता भी है तो जीत नहीं पाते।
Credit: PTI
एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं
इस वक्त बीजेपी केंद्र में सरकार चला रही है, लेकिन एक भी मंत्री मुस्लिम नहीं है। मुख्तार अब्बास नकवी जरूर कुछ साल मंत्री रहे थे लेकिन 2002 में कैबिनेट फेरबदल में इस्तीफा दे दिया था।
Credit: PTI
पार्टी के कुल 1379 विधायक
बीजेपी के पूरे देश में कुल 1379 विधायक हैं लेकिन उनमें से एक फिलहाल एक ही मुस्लिम विधायक नजर आता है।
Credit: PTI
त्रिपुरा से तफज्जुल हुसैन जीते
ये विधायक हैं त्रिपुरा से तफज्जुल हुसैन जिन्होंने उपचुनाव में बाजी मारी थी और वह त्रिपुरा के पहले मुस्लिम बीजेपी विधायक बने।
Credit: PTI
बागी युनूस खान जीते
राजस्थान चुनाव 2023 में बीजेपी के बागी युनूस खान ने डीडवाना सीट पर जीत हासिल की थी। 2018 में सचिन पायलट से हारने के बाद युनूस खान को टिकट की उम्मीद थी, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो वह निर्दलीय खड़े हो गए।
Credit: Facebook
इन तीन राज्यों में नहीं दिया टिकट
हाल ही में तीन राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुछ मिलाकर 519 विधायक चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे।
Credit: PTI
BJP ने नहीं दिया टिकट
बाकी दलों से केवल 8 मुस्लिम कैंडिडेट ही विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे थे। बीजेपी ने तीनों राज्यों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया था।
Credit: PTI
लोकसभा चुनाव में नहीं जीता कोई
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 7 और 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। दोनों बार एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मोदी सरकार में 2014 के बाद इतने और बन गए Airports