Dec 19, 2022
By: प्रशांत श्रीवास्तवमेसी और उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजे एक दूसरे को बचपन से जानते थे। लेकिन अपने प्यार को पहली बार 2009 में पब्लिक किया।
मेसी और एंटोनेला रोकुजो दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं। उनका साथ 5 साल की उम्र से है।
मेसी के करीब-करीब सभी प्रमुख मैचों में एंटोनेला रोकुजो मौजूद रहती है। विश्व कप फाइनल में भी वह अपने बच्चों के साथ मौजूद थीं।
मेसी और एंटोनेला रोकुजे के तीन बच्चे हैं। उनका पहला बच्चा 2012 में हुआ। दोनों ने 2017 में शादी की थी।
एंटोनेला रोकुजो के एक खास दोस्त की कार दुर्घटना में हुई मौत के बाद मेसी ने जिस तरह रोकुजा का साथ दिया, वह दोनों को करीब लेकर आया।
एंटोनेला रोकुजो एक बिजनेस वुमेन और मॉडल हैं। उनकी अपनी रिटेल चेन भी है।
मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो बेहद ग्लैमरस लाइफ जीती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स