Jan 2, 2023
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कुछ दिन पहले 22 वर्षीय लीना नागवंशी ने रायगढ़ में अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
लीना की मौत का सभी को सदमा लगा है। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर लीना ने ऐसा क्यों किया।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
22 वर्षीय लीना नागवंशी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थीं और उनके कई वीडियो रील्ड इंस्टाग्राम पर वायरल हुए थे।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
जब लीना नागवंशी की मां जब छत पर पहुंची तो उन्होंने लीना को फंदे से झूलता हुआ पाया, वह हैरान रह गईं।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
पुलिस के मुताबिक, लीना की मौत के बाद किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
मौका-ए-वारदात पर मौजूद पुलिस ने वहां से फांसी के लिए इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और लीना का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
लीना नागवंशी के इंस्टाग्राम पर 12 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह इस प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती थीं।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
हमेशा बिंदास औऱ मुस्कराने वाली लीना की मौत से अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि वह आत्महत्या जैसा बड़ा कदम भी उठा सकती हैं।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
लीना नागवंशी ने मौत के गले लगाने से ठीक दो दिन पहले यानि क्रिसमस के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील शेयर की थी।
Credit: Instagram-leena_nagwanshi
Thanks For Reading!
Find out More