7 दलों के गठबंधन को दी BJP ने दी मात, नीतीश-तेजस्वी को झटका

किशोर जोशी

Dec 8, 2022

नीतीश तेजस्वी के लिए झटका

BJP को कुढ़नी में मिली जीत नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

Credit: Facebook

आरजेडी से छीनी सीट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली। पहले यह सीट पहले आरजेडी के पास थी।

Credit: Facebook

केदार गुप्ता ने दर्ज की जीत

भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3,645 मतो से पराजित कर दिया ।

Credit: Facebook

7 दलों का गठबंधन और जीत बीजेपी की

गौर करने वाली बात ये है कि बीजेपी के खिलाफ आरजेडी- जेडीयू सहित सात दलों ने गठबंधन किया था लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके।

Credit: Facebook

मिलने इतने वोट

कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में गुप्ता को 76,653 मत प्राप्त हुए जबकि कुशवाहा को 73,008 वोट मिले ।

Credit: Facebook

हार के बाद भागते नजर आए कुशवाहा

मतगणना के बाद जब आऱजेडी की हार सुनिश्चित हो गई तो जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा भागते हुए नजर आए।

Credit: Facebook

इसलिए हुआ था चुनाव

इस सीट पर चुनाव कराने की जरूरत इसलिये हुई क्योंकि राजद के वर्तमान विधायक अनिल कुमार सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Credit: Facebook

नीतीश नहीं रहे एक्स फैक्टर

ये सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गई थी और जिस तरह जेडीयू हार गई उससे साफ है कि बिहार की राजनीति में अब भी नीतीश कुमार 'एक्स फैक्टर' नहीं रह गए हैं।

Credit: Facebook

बीजेपी ने लिया बदला

इससे पहले विधानसभा चुनाव में जेडीयू के सहनी ने भाजपा के केदार गुप्ता को करीब 700 वोटों से पराजित किया था ।

Credit: Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नेताओं की खूबसूरत बीवियां, कोई कश्मीरी, तो कोई हाउसवाइफ

ऐसी और स्टोरीज देखें