Sep 16, 2023

गजब है अपने देश की ये ट्रेन...हाथ देने, आवाज लगाने पर भी रुक जाती है

Amit Mandal

देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली झांसी की कोंच-एट शटल ट्रेन (Konch-Ait Train) है जो अपने यात्रि‍यों का खास ख्‍याल रखती है।

Credit: PTI

Breaking News

महज 13 कि‍लोमीटर का सफर

यह ट्रेन कोंच से एट स्‍टेशन के बीच चलती है और यह महज 13 कि‍लोमीटर लंबी दूरी तय करती है।

Credit: PTI

यात्रियों के हाथ देने पर रुक जाती है

गार्ड लोको पायलट को सूचि‍त करता है और गाड़ी रोक दी जाती है। यहीं नहीं, यात्रि‍यों के हाथ देने पर भी ट्रेन रोक दी जाती है।

Credit: PTI

आवाज लगाने पर रुक जाती है

इस ट्रेन में कई खासियतें हैं। सबसे खास बात यह है कि अगर ट्रेन खुल गई और कोई यात्री दूर से रुकने की आवाज लगा रहा हो, तो ट्रेन रुक जाती है।

Credit: PTI

कोंच-एट के बीच कोई स्‍टेशन नहीं

कोंच ओर एट स्‍टेशन के बीच कोई और स्‍टेशन नहीं है और न ही कोई स्‍टॉपेज है। इसके बावजूद यात्रियों के लिए लोको पायलट ट्रेन रोक देता है।

Credit: PTI

रफ्तार 30 कि‍मी प्रति घंटा

इसकी रफ्तार 30 कि‍लोमीटर प्रति घंटा होती है। दोनों स्‍टेशनों के बीच 13 किलोमीटर का सफर 35 मिनट में पूरा होता है।

Credit: PTI

स्थानीय लोगों के लिए लाइफलाइन

13 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन गांव के किसानों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लि‍ए लाइफ लाइन है।

Credit: PTI

‘अददा’ नाम से मशहूर

लोगों के बीच यह ट्रेन ‘अददा’ नाम से मशहूर है। लगभग एक शताब्दी से यह ट्रेन इनकी सेवा कर रही है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नरेंद्र मोदी को लेकर क्या सोचते हैं कुमार विश्वास, यूँ बताई दिल की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें