Oct 30, 2023

ये है भारत का सबसे अमीर गांव, बड़े-बड़े शहर भी इसके आगे फेल, शान से जीते हैं ग्रामीण

Amit Mandal

भारत का सबसे अमीर गांव

भारत में एक ऐसा गांव है, जो भारत का अमीर गांव कहलाता है। इस गांव में कुल 7600 घर हैं और लोग बहुत सुख-शांति के साथ रहते हैं।

Credit: YouTube-Screen-Grab

NZ vs SA LIVE SCORE

गांव में कुल 17 बैंक

इस गांव में 1-2 नहीं बल्कि 17 बैंक हैं। इन बैंकों में गांव वालों की मोटी रकम जमा है। जानकारी के मुताबिक सभी जाने-माने बैंक हैं और इनमें 5000 करोड़ रुपए जमा है।

Credit: YouTube-Screen-Grab

ज्यादातर लोग विदेशों में सेटल

यहां के ज्यादातर लोग विदेशों में रहते हैं। गांव की समृद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं।

Credit: YouTube-Screen-Grab

गुजरात के कच्छ में है माधापर गांव

यह गांव गुजरात राज्य के कच्छ जिले में है और इसका नाम माधापर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं।

Credit: YouTube-Screen-Grab

लंदन में बनाया संगठन

1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना ताकि ब्रिटेन में रहने वाले सभी माधापर गांव के लोग एक दूसरे से सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मिलते रहें।

Credit: YouTube-Screen-Grab

गांव में शॉपिंग मॉल

गांव के लोगों सभी सामान एक जगह पर मिल सके, इसके लिए गांव में ही एक शॉपिंग मॉल बनवाया गया है।

Credit: YouTube-Screen-Grab

विदेशों में बस गए लोग

यहां के लोग भारत के दूसरे शहरों में जाने की बजाय लंदन, कनाडा, अमेरिका, केन्या, यूगांडा, मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया, केन्या चले गए और वहीं बस गए।

Credit: YouTube-Screen-Grab

नहीं बेचे अपने खेत

इस गांव के लोग अब भी खेती-बाड़ी करते हैं और किसी ने अपना खेत नहीं बेचा। गांव में अत्याधुनिक गौशाला, अत्याधुनिक हेल्थ सेंटर है और गांव के पोस्ट ऑफिस में 200 करोड़ रुपए जमा हैं।

Credit: YouTube-Screen-Grab

Thanks For Reading!

Next: दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताएं कौन-कौन सी हैं? सिंधु घाटी सभ्यता क्यों सबसे खास