कैसा होगा भारत का पहला स्पेस स्टेशन, जिसे लॉन्च करने जा रहा है इसरो
शिशुपाल कुमार
Mar 10, 2024
भारत के पास जल्द ही अपना खुद का अंतरिक्ष में एक स्पेस स्टेशन होगा
Credit: canva
इसरो चीफ को कैंसर
इसरो इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है और इसे आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जाएगा
Credit: isro
भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन में 2-4 अंतिरक्ष यात्री रह सकेंगे
Credit: canva
इस स्पेस स्टेशन को जब पूरी तरह से स्थापित कर दिया जाएगा, तब इसका वजन 400 टन तक हो सकता है
Credit: canva
स्पेस स्टेशन के एक छोर पर क्रू माड्यूल एवं रॉकेट के लिए एक डॉकिंग पोर्ट होगा
Credit: canva
इसमें स्पेशल डॉकिंग पोर्ट होगा, ये जरूरत पड़ने पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भी जुड़ सकेगा
Credit: canva
भारत के स्पेस स्टेशन में चार अलग-अलग मॉड्यूल और सोलर पैनल के कम से कम चार पेयर होंगे
Credit: canva
भारत इसके जरिए एस्ट्रोबायलॉजी परीक्षण सहित माइक्रो ग्रैविटी से जुड़े प्रयोग करेगा
Credit: canva
इसरो की योजना अपने इस स्पेस स्टेशन को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करने की है
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दुनिया की सबसे सुरक्षित बुलेट ट्रेन, अपने हिंदुस्तान में
ऐसी और स्टोरीज देखें