Nov 17, 2023

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का मुकाबला नामुमकिन, इनके आगे हवाई जहाज भी फेल

Amit Mandal

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की सौगात

देशवासियों को आरामदायक ट्रेन सफर की आज एक और सौगात मिलने जा रही है। IRCTC के सहयोग से रेल मंत्रालय भारत गौराव ट्रेन शुरू कर रही है। 17 नवंबर 2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना हो रही है।

Credit: IRCTC/Railways

ये टूरिस्ट ट्रेन कन्याकुमारी तक पहुंचेगी और लोग इससे भारत के कोने-कोने तक पहुंच सकेंगे। इसका उद्देश्य 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पहल को बढ़ावा देना है।

Credit: IRCTC/Railways

वेटिंग लिस्ट झंझट होगा खत्म

थीम आधारित सर्किट पर चलती है ये ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों को चलाता है। इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्राएं विभिन्न सर्किटों पर होती हैं, जिन्हें टूर पैकेज के रूप में पेश किया जाता है।

Credit: IRCTC/Railways

तीन तरह के टियर कोच

इन ट्रेनों में स्लीपर (नॉन-एसी), एसी III टियर और एसी II टियर कोचों होते हैं। इन ट्रेनों के बाहरी हिस्से में लोकप्रिय भारतीय स्मारकों, मूर्तियों, स्थलों और नृत्य रूपों आदि को प्रदर्शित किया गया है।

Credit: IRCTC/Railways

कुल क्षमता लगभग 600-700 सीटें

इन ट्रेनों की कुल क्षमता लगभग 600 - 700 सीटों की है और इनमें इंफोटेनमेंट और सीसीटीवी कैमरे और ताजा भोजन तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से सुसज्जित पेंट्री कार लगी हुई है।

Credit: IRCTC/Railways

डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन

यह ट्रेन एसी I, एसी II और एसी III टियर आवास के साथ पूरी तरह से वातानुकूलित है। ट्रेन में एक आधुनिक किचन कार (फ्लेमलेस), दो रेल रेस्तरां, शॉवर क्यूबिकल वाले वॉशरूम से सुसज्जित कोच हैं।

Credit: IRCTC/Railways

हर केबिन में अत्याधुनिक सुविधाएं

इसके अलावा हर केबिन में इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां, फुट मसाजर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि हैं जो लक्जरी अनुभव देते हैं। ट्रेन की कुल क्षमता 268 सीटों की है।

Credit: IRCTC/Railways

कर्नाटक भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

कर्नाटक सरकार आईआरसीटीसी के सहयोग से काशी, प्रयाग, गया और अयोध्या जैसे गंतव्यों के लिए भारत गौरव ट्रेन चला रही है। एसी ट्रेन में 11 एसी III टियर कोच हैं और इसमें 700 पर्यटक बैठ सकते हैं।

Credit: IRCTC/Railways

शानदार सुविधाएं

ये ट्रेन बेहद शानदार और आरामदायक है। इसके अंदर की सुविधाएं वाकई देखने लायक हैं।

Credit: IRCTC/Railways

हवाई जहाज को भी दी मात

बैठने की सीटें बेहद आरामदायक और इंटीरियर शानदार है, अंदर लाइब्रेरी भी मौजूद है। कुल मिलाकर इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जो हवाई जहाज को भी मात देती हैं।

Credit: IRCTC/Railways

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डूम्सडे क्लॉक: क्या है कयामत की रोज चलने वाली घड़ी का राज?

ऐसी और स्टोरीज देखें