Aug 11, 2023

BY: शिशुपाल कुमार

कितने का माइलेज देती है ट्रेन

अन्‍य वाहनों की तरह ही देश में चलने वाली हर ट्रेन एक समान माइलेज नहीं देती

Credit: Ananth_IRAS

ट्रेन का डीजल इंजन कितना माइलेज देगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितने पावर का है

Credit: EasternRailway

माइलेज कोचों की संख्‍या पर भी निर्भर करता है

Credit: Ananth_IRAS

इसके साथ ही अलग-अलग श्रेणी की ट्रेनों के माइलेज में भी फर्क होता है

Credit: Ananth_IRAS

पैसेंजर ट्रेन, सुपरफास्‍ट और एक्‍सप्रेस ट्रेन की तुलना में ज्‍यादा डीजल फूंकती है

Credit: Ananth_IRAS

इसका कारण यह है कि यह हर स्‍टेशन पर रुकती है, अन्‍य ट्रेनों को रास्‍ता भी देती है।

Credit: IndianRailMedia

एक 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6 लीटर तेल में एक किलोमीटर की दूरी तय करता है

Credit: Ananth_IRAS

वहीं, 24 डिब्बों वाली सुपरफास्ट ट्रेन का इंजन भी 6 लीटर में 1 किमी का माइलेज देता है

Credit: Ananth_IRAS

12 डिब्बों वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें, तो यह 4.5 लीटर में एक किलोमीटर चलती है

Credit: Ananth_IRAS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12 स्टेशन, 320 KMPH स्पीड...Bullet Train प्रोजेक्ट ने पकड़ ली रफ्तार

ऐसी और स्टोरीज देखें