खान सर का बचपन गरीबी में बीता, खुद बताई कहानी
शिशुपाल कुमार
Aug 12, 2023
आज की तारीख में पटना वाले खान सर को कौन नहीं जानता है
Credit: Khan-sir
खान सर, पटना के कोचिंग संस्थान चलाते हैं, जहां काफी कम पैसों में बच्चों को पढ़ाया जाता है
Credit: Khan-sir
अपने पढ़ाने के स्टाइल के लिए मशहूर खान सर की जिंदगी कभी काफी गरीबी में बीती थी
Credit: Khan-sir
खान सर के पिता आर्मी में थे और मां घरेलू महिला थीं, उनका परिवार एक साधारण परिवार था
Credit: Khan-sir
परिवार में आमदनी कम थी और खर्चे ज्यादा, जिसके कारण खान सर की पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई
Credit: Khan-sir
एक शो के दौरान खान सर ने कहा था कि उन्होंने गरीबी को काफी पास से देखा है
Credit: Khan-sir
यही कारण है कि जब उन्हें सफलता मिली तो उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया
Credit: Khan-sir
अपने एप्प के जरिए वो 16 लाख बच्चों को मात्र 200 रुपये में पढ़ाते हैं
Credit: Khan-sir
खान सर पटना में एक अनाथ आश्रम भी चलाते हैं, जहां गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलती है
Credit: Khan-sir
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Chandrayaan-3के लिए ये दिन है बेहद अहम, इसे पार किया तो फिर बल्ले-बल्ले
ऐसी और स्टोरीज देखें