May 7, 2023
जब फूलों से नहला दिए गए PM मोदी, देखें- फिर क्या किया?
अभिषेक गुप्ता
कर्नाटक चुनाव 2023 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मई 2023 को बेंगलुरु में रहे।
Credit: IANS
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से इस दौरान उनका मेगा रोडशो निकाला गया।
Credit: IANS
IT कैपिटल ऑफ इंडिया में PM का यह भव्य रोडशो लगभग आठ किलोमीटर लंबा था।
Credit: AP
सड़क पर इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब नजर आया।
Credit: IANS
बूढ़े-जवाब हों या फिर बच्चे...हर कोई उनके स्वागत के लिए वहां फूलों के साथ खड़ा दिखा।
Credit: IANS
मोदी जैसे लोगों के करीब पहुंच रहे थे, वे हूटिंग के बीच उन पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।
Credit: IANS
रोड शो के दौरान एक पल ऐसा आ गया था, जब मोदी पर ढेर सारे फूल एक साथ बरसाए गए।
Credit: AP
पीएम मोदी की तरफ इस समय सिर्फ पंखुड़ियां ही पंखुड़ियां नजर आ रही थीं।
Credit: AP
मेगाशो में मानो ऐसा लग रहा था कि सम्मान में उन्हें फूलों से ही नहला दिया गया हो।
Credit: IANS
यही वजह रही कि पीएम जिस गाड़ी पर सवार थे, उस पर भी ढेर सारे फूल जमा हो गए।
Credit: AP
पुष्पवर्षा के बीच पीएम ने भी लोगों पर ये पंखुड़ियां अभिवादन में बरसाईं।
Credit: IANS
रोचक बात है कि इस दौरान मोदी को पास से देखने के लिए भीड़ बहुत अधिक थी।
Credit: AP
पुलिस और व्यवस्थाकर्मियों को बीच में बैरिकेडिंग के पास खड़े होकर लोगों को काबू करना पड़ा।
Credit: IANS
मोदी ने बाद में कांग्रेस पर कर्नाटक को भारत से अलग करने का आरोप लगाया।
Credit: IANS
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: PM मोदी का बुद्ध से है 'गहरा' कनेक्शन, जानिए
ऐसी और स्टोरीज देखें