अंतरिक्ष में जाते ही कल्पना चावला की मौत हो गई थी तय, फिर नासा ने क्यों छुपाया?

शिशुपाल कुमार

Sep 17, 2023

कल्पना भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थीं, उनका स्पेस में जाना बहुत बड़ा इतिहास था

Credit: NASA

स्पेस में मिशन खत्म कर जब वो लौट रहीं थीं, तभी उनका स्पेस यान क्रैश हुआ और सभी मारे गए

Credit: NASA

दावा है कि नासा उड़ान के पहले दिन से जानता था कि कल्पना जिंदा वापस नहीं लौटेगी

Credit: NASA

कल्पना के मिशन कोलंबिया के प्रोग्राम मैनेजर ने जब इसका खुलासा किया तो दुनिया हैरान रह गई

Credit: NASA

मैनेजर की दलील थी कि वो नहीं चाहता था कि कल्पना चावला और उनकी टीम को तय मौत का पता चले

Credit: NASA

इससे मिशन पर असर पड़ता और वो घुट-घुट के अंतरिक्ष में जीते, इस दावे पर नासा चुप ही है

Credit: NASA

.वेन हेल के मुताबिक, अगर अंतरिक्ष यात्रिय़ों को जानकारी होती तो भी वो कुछ नहीं कर सकते थे

Credit: NASA

यान जब अंतरिक्ष में जा रहा था तब फोम का एक बड़ा टुकड़ा गिरा था, जिससे यान का पंख टूट गया

Credit: NASA

इसी कारण जब यान लौटने लगा तो वो दुर्घटना ग्रस्त हो गया और कल्पना समेत 7 की मौत हो गई

Credit: NASA

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीएम मोदी ने 5 साल पहले इन बच्चों के साथ मनाया था जन्मदिन, खूब हुई थी मस्ती

ऐसी और स्टोरीज देखें