पति हेमंत सोरेन से दौलत में किसी मायने में कम नहीं हैं कल्पना सोरेन, जाने कितनी है संपत्ति

Ravi Vaish

Feb 1, 2024

​हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया​

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उसके बाद उनके करीबी चंपई सोरेन ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

Credit: social-media

एक विजनेस वुमन के रूप में पहचान

हम आपको बता दें कि पति हेमंत सोरेन से पैसे के मामले में कल्पना सोरेन कम नहीं हैं उनकी पहचान एक विजनेस वुमन के रूप में है

Credit: social-media

​एक प्ले स्कूल भी चलाती हैं​

कल्पना सोरेन एक समाज सेविका हैं और एक प्ले स्कूल भी चलाती हैं वो अमूमन मीडिया और सुर्खियों से दूर ही रहना पसंद करती हैं

Credit: social-media

​कुल संपत्ति तब 8.51 करोड़​

2019 चुनाव में हेमंत सोरेन ने EC को दिए हलफनामे के मुताबिक हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति तब 8.51 करोड़ थी

Credit: social-media

​तीन इमारतें भी बताई जाती हैं​

कल्पना के पास 4.87 करोड़ रुपये की तीन इमारतें भी बताई जाती हैं जिनका उपयोग व्यावसायिक तौर पर किया जाता है

Credit: social-media

​कल्पना सोरेन के बैक अकाउंट्स​

कल्पना सोरेन के पास विभिन्न बैक अकाउंट्स में 2,55,240 रुपये जमा हैं

Credit: social-media

​HS Fuel में किया इन्वेस्टमेंट​

HS Fuel में कल्पना सोरेन ने 2 लाख रुपये का निवेश कर रखा है वहीं पोस्ट ऑफिस अकाउंट्स में 6,79,873 रुपये जमा हैं

Credit: social-media

​एक मारुति सियाज कर भी​

कल्पना के नाम पर एक मारुति सियाज कर भी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख है

Credit: social-media

​ICICI और LIC की पॉलिसी​

इसके अलावा कल्पना सोरेन ने ICICI और LIC की 24 लाख की पॉलिसियां भी ले रखी हैं

Credit: social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Budget 2024: क्या होता है बजट सत्र, क्यो की जाती है इतनी तैयारियां

ऐसी और स्टोरीज देखें