Jan 14, 2024
वाल्मीकि रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था यहां माता सीता का मंदिर बना हुआ है।
Credit: Social-Media
जनकपुर में बना जानकी मंदिर करीब 4860 वर्ग फ़ीट में फैला हुआ है, मन्दिर परिसर के आसपास लगभग 115 सरोवर हैं
Credit: Social-Media
जनकपुर के जानकी मंदिर के पास ही रंगभूमि नाम का स्थान है, जहां विवाह से पहले श्रीराम ने शिवजी का पिनाक धनुष तोड़ा था
Credit: Social-Media
रामायण के अनुसार इस जगह धनुष तोड़ने पर बहुत तेज विस्फोट हुआ और धनुष के टुकड़े काफी दूर तक जाकर गिरे
Credit: Social-Media
धनुषा नेपाल का प्रमुख जिला है इस जिले में धनुषाधाम स्थित है जो कि जनकपुर से करीब 18 किमी दूर है
Credit: Social-Media
धनुषा धाम में आज भी शिवजी के पिनाक धनुष के अवशेष पत्थर के रूप में मौजूद हैं
Credit: Social-Media
जनकपुर के पास ही रानी बाजार नाम की जगह पर मणिमंडप स्थान है बताते हैं कि ये वो स्थान है जहां सीता-राम का विवाह हुआ था
Credit: Social-Media
इस मंडप को लेकर मान्यता है कि यहां पर आने से सुहाग की उम्र लंबी होती है, लोग विवाह के अवसर पर यहां से सिंदूर लेकर जाते हैं
Credit: Social-Media
यहां पास में वही पोखर है जहां चारों भाईयों के चरण पखारे गए थे, तथा विवाह की यज्ञ वेदी भी बनी हैं
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स