लॉन्चिंग के लिए श्रीहरिकोटा पहुंचाया गया Aditya-L1, सूरज की ओर बढ़ेगा ISRO
Amit Mandal
आदित्य एल1 की पहली तस्वीर
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने अगले महत्वाकांक्षी मिशन, Aditya-L1 की पहली तस्वीर शेयर की है।
Credit: ISRO
चांद के बाद अब Aditya-L1 लॉन्चिंग मिशन
जहां चंद्रयान-3 चांद की सतह के बेहद करीब पहुंच गया है, वहीं इसरो ने सूरज की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। अब बारी अगले मिशन यानी Aditya-L1 को लॉन्च करने की है।
Credit: ISRO
श्रीहरिकोटा पहुंचा Aditya-L1
इसरो जल्द ही अपने सूरज मिशन के लिए आदित्य एल1 (Aditya-L1) को लॉन्च करने की तैयारी में है। आदित्य एल1 अपने लॉन्चिंग साइट श्रीहरिकोटा पहुंच गया है।
Credit: ISRO
सूर्य का करेगा अध्ययन
Aditya-L1 उपग्रह सूर्य का अध्ययन करने वाली भारत का पहला अंतरिक्ष-आधारित मिशन है। इसके जरिए इसरो अपने महत्वाकांक्षी मिशन को अंजाम देने जा रहा है।
Credit: ISRO
26 अगस्त को हो सकता है लॉन्च
जानकारी के अनुसार, यह मिशन 26 अगस्त को पीएसएलवी-एक्सएल लॉन्च वाहन पर लॉन्च होने जा रहा है।
Credit: ISRO
यूआरएससी में हुआ विकसित
उपग्रह को यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी), बेंगलुरु में विकसित किया गया था जो अब एसडीएससी-एसएचएआर, श्रीहरिकोटा में पहुंच गया है।
Credit: ISRO
क्या है आदित्य L1 का मिशन
आदित्य एल1 सौर वातावरण का अध्ययन करने के लिए एक नियोजित कोरोनोग्राफ अंतरिक्ष यान है, जिसे इसरो और अन्य भारतीय अनुसंधान संस्थानों द्वारा डिजाइन और विकसित किया जा रहा है।
Credit: ISRO
जानिए क्या-क्या करेगा आदित्य L1
इसे पृथ्वी और सूर्य के बीच L1 बिंदु के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा जहां यह सौर वातावरण, सौर चुंबकीय तूफान और पृथ्वी के आसपास के वातावरण पर उनके प्रभाव का अध्ययन करेगा।
Credit: ISRO
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री तीन साल बाद ही भागकर आ गए थे भारत