स्मार्ट हो गया इसरो का शरारती बच्चा GSLV, NASA भी है मुरीद
शिशुपाल कुमार
Feb 24, 2024
इसरो का शरारती बच्चा यानि कि जीएसएलवी अब इतना स्मार्ट हो गया है कि नासा भी इसकी मुरीद है
Credit: isro
जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (GSLV) एक अधिक शक्तिशाली रॉकेट है
Credit: isro
GSLV भारी उपग्रहों को अंतरिक्ष में अधिक ऊँचाई तक ले जाने में सक्षम है
Credit: isro
GSLV 10,000 कि.ग्रा. के उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा तक ले जा सकता है
Credit: isro
GSLV 16 मिशनों में प्रयोग हुआ है, जिसमें से शुरुआती दौर में 4 मिशन फेल हो गया था
Credit: isro
जिसके बाद इसरो की ओर से इसे नॉटी ब्वॉय का नाम मिला था
Credit: isro
हाल ही जब इसरो ने इसका इस्तेमाल इनसैट 3डीएस के लिए किया तो सफलता को लेकर संशय था
Credit: isro
लेकिन इसने इसरो के सबसे आधुनिक मौसम सैटेलाइट को कुछ ही मिनटो में स्पेस में स्थापित कर दिया
Credit: isro
GSLV का प्रयोग अब नासा और इसरो के संयुक्त मिशन निसार में भी किया जाएगा
Credit: isro
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: वो मुगल बादशाह जिसे बेहद पसंद था शाकाहारी खाना, 3 दिन थे फिक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें