इसरो के नॉटी ब्वॉय का फिर अंतरिक्ष में धमाका, कुछ ही मिनटों में स्थापित कर दिया सैटेलाइट
शिशुपाल कुमार
Feb 17, 2024
इसरो ने अपना सबसे आधुनिक मौसम सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कर दिया है
Credit: isro
इनसैट 3DS के लिए जिस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है, वो नॉटी ब्वॉय के नाम से जाना जाता है
Credit: isro
नॉटी ब्वॉय रॉकेट अब तक कई मिशनों को अंजाम दे चुका है, हालांकि इसकी सफलता दर कम रही है
Credit: isro
इसरो के नॉटी ब्वॉय का असली नाम GSLV रॉकेट है, GSLV रॉकेट से यह 16वां मिशन था
Credit: isro
इससे पहले 15 मिशनों को अंजाम दिया जा चुका है, जिनमें से चार मिशन ही फेल हुए हैं
Credit: isro
'नॉटी बॉय' के नाम से मशहूर जीएसएलवी तीन स्टेज वाला रॉकेट है, जिसकी ऊंचाई 51.7 मीटर है
Credit: isro
GSLV रॉकेट के जरिए 420 टन के भार को अंतरिक्ष में भेजा जा सकता है
Credit: isro
GSLV का आज का मिशन सफल रहा है और इसने इनसैट 3DS को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया है
Credit: isro
GSLV के जरिए इस साल पृथ्वी की जानकारी जुटाने वाली सैटेलाइट NISAR को लॉन्च किया जाएगा
Credit: NASA
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: अंतरिक्ष से धरती पर गिरा भारत का सैटेलाइट, समुद्र में समाया
ऐसी और स्टोरीज देखें