Oct 1, 2023
इधर नींद से नहीं जाग पाया चंद्रयान, उधर सूर्ययान ने अंतरिक्ष में गाड़ दिया झंडा
शिशुपाल कुमार
चांद की धरती पर मौजूद विक्रम और प्रज्ञान रोवर अभी तक नहीं जाग पाए हैं
Credit: isro
IND VS NED LIVE SCORE
वहीं दूसरी ओर सूर्ययान यानि कि आदित्य एल 1 अंतरिक्ष में सफलता के झंडे गाड़ रहा है
Credit: isro
फिर आया भूकंप
एक के बाद एक पड़ाव को पार करते हुए आदित्य एल 1 अब पृथ्वी के प्रभाव से बाहर निकल चुका है
Credit: isro
आदित्य एल 1 पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है
Credit: isro
अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है
Credit: isro
यह दूसरी बार है जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका है
Credit: isro
पहली बार मंगल ऑर्बिटर मिशन के समय इसरो ने ये कारनाम कर दिखाया था
Credit: isro
आदित्य एल1 करीब 4 महीने की यात्रा के बाद अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचेगा
Credit: isro
तब आदित्य एल 1 और पृथ्वी के बीच दूरी लगभग 1.5 मिलियन किमी होगी
Credit: isro
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: चीटियां एक कतार में क्यों चलती हैं? दिमाग लगाइए, नहीं तो यहां जानिए
ऐसी और स्टोरीज देखें