Oct 1, 2023

इधर नींद से नहीं जाग पाया चंद्रयान, उधर सूर्ययान ने अंतरिक्ष में गाड़ दिया झंडा

शिशुपाल कुमार

​चांद की धरती पर मौजूद विक्रम और प्रज्ञान रोवर अभी तक नहीं जाग पाए हैं

Credit: isro

IND VS NED LIVE SCORE

वहीं दूसरी ओर सूर्ययान यानि कि आदित्य एल 1 अंतरिक्ष में सफलता के झंडे गाड़ रहा है

Credit: isro

फिर आया भूकंप

एक के बाद एक पड़ाव को पार करते हुए आदित्य एल 1 अब पृथ्वी के प्रभाव से बाहर निकल चुका है

Credit: isro

आदित्य एल 1 पृथ्वी से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुका है

Credit: isro

अब यह सन-अर्थ लैग्रेंज प्वाइंट 1 (एल1) की ओर अपना रास्ता तलाश रहा है

Credit: isro

यह दूसरी बार है जब इसरो किसी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी के प्रभाव क्षेत्र के बाहर भेज सका है

Credit: isro

पहली बार मंगल ऑर्बिटर मिशन के समय इसरो ने ये कारनाम कर दिखाया था

Credit: isro

आदित्य एल1 करीब 4 महीने की यात्रा के बाद अपनी निर्धारित जगह पर पहुंचेगा

Credit: isro

तब आदित्य एल 1 और पृथ्वी के बीच दूरी लगभग 1.5 मिलियन किमी होगी

Credit: isro

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चीटियां एक कतार में क्यों चलती हैं? दिमाग लगाइए, नहीं तो यहां जानिए

ऐसी और स्टोरीज देखें