Oct 10, 2023
साइबर हमलों को लेकर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने बड़ा खुलासा किया है।
Credit: ISRO/BCCL
ISRO चीफ सोमनाथ ने कहा कि ISRO पर प्रतिदिन 100 से अधिक साइबर हमले हो रहे हैं।
Credit: ISRO/BCCL
सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट तकनीक में साइबर हमलों की संभावना बहुत अधिक है।
Credit: ISRO/BCCL
हालांकि उन्होंने कहा कि ISRO ऐसे हमलों का सामना करने के लिए एक मजबूत साइबर सुरक्षा नेटवर्क से लैस है।
Credit: ISRO/BCCL
उन्होंने कहा कि रॉकेट, उपग्रह समेत सभी की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
Credit: ISRO/BCCL
ISRO चीफ ने कहा कि सॉफ्टवेयर के अलावा, इसरो रॉकेट के अंदर हार्डवेयर चिप्स की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न परीक्षणों पर भी आगे बढ़ रहा है।
Credit: ISRO/BCCL
उन्होंने कहा कि उन्नत तकनीक एक ही समय में वरदान और खतरा दोनों है।
Credit: ISRO/BCCL
हम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) जैसी तकनीक का उपयोग करके साइबर अपराधियों द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का सामना उसी तकनीक से कर सकते हैं।
Credit: ISRO/BCCL
ISRO चीफ सोमनाथ ने कहा कि नए तरह के साइबर हमलों से सुरक्षा की दिशा में शोध और कड़ी मेहनत होनी चाहिए।
Credit: ISRO/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स