Aug 26, 2023
कृष्ण भक्त भी हैं नरेंद्र मोदी, ISKCON वाले PM से इंप्रेस
अभिषेक गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्री कृष्ण के भक्त भी हैं।
Credit: BCCL
यह बात ग्रीस के एथेंस में गुरु दयनानिधी दास ने बताई।
Credit: BCCL
ग्रीस में वह इस्कॉन मंदिर के हेड हैं, जो मोदी से मिले थे।
Credit: BCCL
वह मोदी से खासा इंप्रेस हैं और उन्हें लंबे वक्त से जानते हैं।
Credit: BCCL
दास बोले- सभी नेताओं में मोदी ही मेरे फेवरेट लीडर हैं।
Credit: BCCL
बकौल गुरु, "मोदी कृष्ण के भक्त हैं, इसलिए वह पसंद हैं।"
Credit: BCCL
हालांकि, मोदी शिव और शक्ति के उपासक माने जाते हैं।
Credit: BCCL
वैसे, उनका मानना है कि भारत एक ईश्वर में यकीन करता है।
Credit: BCCL
यही वजह है कि वह सभी धर्मों का समान सम्मान करते हैं।
Credit: BCCL
मोदी मठ, गुरुद्वारा, गिरजाघर और मस्जिद भी जा चुके हैं।
Credit: BCCL
पीएम मंदिरों के दौरे तो बीच-बीच में वह करते ही रहे हैं।
Credit: BCCL
बता दें कि नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद थे
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: वो 10 मौके जब भावुक हुए पीएम मोदी, देखिए तस्वीरें
ऐसी और स्टोरीज देखें