Aug 18, 2023
चीन के नजदीक भारत का सबसे खतरनाक एयरबेस तैयार, सेकंड में नेस्तानाबुद हो जाएगा ड्रैगन
शिशुपाल कुमार
भारत चीन की सीमा के नजदीक अपना सबसे एडवांस एयरबेस लगभग तैयार कर चुका है
Credit: IAF
इस एयरबेस का नाम न्योमा एयरबेस है, जो चीन की सीमा से बस कुछ किलोमीटर दूर है
Credit: PTI
भारत का लद्दाख में स्थित न्योमा बेस चीन के लिए काल माना जा रहा है
Credit: BCCL
13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस एयर बेस से वायुसेना चीन की हर गतिविधि पर नजर रख सकेगी
Credit: IAF
इस एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के साथ-साथ अत्याधुनिक रडार और ड्रोन भी तैनात किए जाएंगे
Credit: IAF
यहां सी-17 और आईएल-76, तेजस, राफेल जैसे लड़ाकू विमान यहां से उड़ान भर सकेंगे
Credit: IAF
न्योमा एयरबेस के विकास में 230 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसकी विकास 3 चरणों में होगा
Credit: IAF
चीन के साथ जारी गतिरोध के दौरान, न्योमा एयरबेस पर लगातार विमान उतरा था
Credit: IAF
2020 में पूर्वी लद्दाख में संकट के दौरान हेलीकॉप्टरों से गरुड़ फोर्स को यहां उतारा गया था
Credit: IAF
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आ गया समुद्र का महाबली, INS विंध्यागिरी मचा देगा दुश्मनों में खलबली
ऐसी और स्टोरीज देखें