Sep 25, 2022

ऐसे किया रेल सफर तो हो सकती है कैद!

Medha Chawla

ट्रेन में इन जगहों पर नहीं करना चाहिए सफर

भारतीय रेल में ट्रेन की छत, कपलिंग, पायदान या फिर इंजन पर सफर नहीं करना चाहिए।

Credit: iStock

जरा सी गलती लील सकती है आपकी जान!

ऐसा करना न सिर्फ आपके लिए खतरनाक है, बल्कि रेलवे के नियमों का उल्लंघन भी है।

Credit: iStock

रेल गाड़ी के ऊपर तारों में होता है जोरदार करंट

25 हजार वोल्ट हाईटेंशन बिजली के झटके से जान जा सकती है।

Credit: iStock

छत पर बैठने के चलते टकरा भी...

ओवरब्रिज/संकेत से टकराकर हादसे का शिकार हो सकते हैं।

Credit: iStock

सुरंग में भी लग सकती है चोट

रेलगाड़ी के सुरंग के भीतर जाने पर भी आपको चोट लग सकती है।

Credit: iStock

भरना पड़ सकता है 500 रुपए का फाइन

रेल अधिनियम 156 के तहत तीन माह की कैद या 500 रुपए का जुर्माना लग सकता है।

Credit: iStock

'डबल सजा' के भी बन सकते हैं भुक्तभोगी

यही नहीं, पकड़े जाने पर ये दोनों सजाएं एक साथ भी हो सकती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: साइबर क्राइम का हुए हैं शिकार,तो यहां करें तुरंत शिकायत